क्षतिग्रस्त विद्युत पोल से कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा

आवेदन के बाद भी विभाग नहीं दे रहा ध्यान
मानपुर। उमरिया जिले के जनपद मुख्यालय मानपुर अंतर्गत कन्या शिक्षा परिषद जनजातीय कार्य विभाग मानपुर परिसर में बिजली के क्षतिग्रस्त पोल लगे हुए हैं एवं हाई वोल्टेज की सप्लाई कन्या शिक्षा परिसर के ग्राउंड से गुजर कर जाती है, जिससे कभी भी कोई बड़ी अनहोनी होने की संभावना बनी रहती है। कन्या शिक्षा परिसर के जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा विद्युत विभाग को कई बार लिखित आवेदन पत्र दिया गया, लेकिन यहां कोई सुनने वाला नहीं है। वहीं दूसरी ओर कन्या शिक्षा परिसर में छोटे-छोटे बच्चे पढ़ते हैं, वही छात्रावास भी निर्मित है जिससे हाई वोल्टेज की तार लगे होने से कभी भी कोई बड़ी अनहोनी हो सकती है। उमरिया जिले के विद्युत विभाग के डी. साहब व कलेक्टर कृष्ण देव त्रिपाठी सहित विद्युत विभाग के वरिष्ठ जिम्मेदार अधिकारियों से कन्या शिक्षा परिसर के शिक्षकों द्वारा मांग की गई है कि तत्काल पोल बदलवाने व हाई वोल्टेज की तार को दूसरी तरफ से लगवाई जाये। जिससे नन्हे बच्चे हाई बोल्टेज की तार व क्षतिग्रस्त खंभे का शिकार न हो सकें।