विद्यालयों में लगाई गई “बेटी की पेटी”; शिकायत पेटी का हर सप्ताह होगा निरीक्षण, पुलिस करेगी त्वरित कार्रवाई, 1000 से अधिक छात्रों को किया गया जागरूक
विद्यालयों में लगाई गई “बेटी की पेटी”; शिकायत पेटी का हर सप्ताह होगा निरीक्षण, पुलिस करेगी त्वरित कार्रवाई, 1000 से अधिक छात्रों को किया गया जागरूक
कटनी।। जिले के थाना एन.के.जे.अंतर्गत एक निजी विद्यालय सहित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एनकेजे में पुलिस द्वारा ऑपरेशन मुस्कान एवं सड़क सुरक्षा अभियान के तहत जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान दोनों स्कूलों में पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा की पहल पर “बेटी की पेटी” शिकायत पेटी स्थापित की गई। पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार चल रहे ऑपरेशन मुस्कान अभियान के तहत गुम हुए नाबालिग बच्चों की दस्तयाबी के साथ-साथ स्कूलों और कॉलेजों में छात्र-छात्राओं से संवाद स्थापित कर जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया तथा उप पुलिस अधीक्षक हेडक्वार्टर उषा राय के मार्गदर्शन में थाना एनकेजे पुलिस ने दोनों शिक्षण संस्थानों में व्यापक जनसंवाद कर करीब 1000 छात्रों को सुरक्षा और जागरूकता से जुड़े महत्वपूर्ण बिंदुओं की जानकारी दी। जनसंवाद के दौरान छात्रों को सायबर सुरक्षा, सोशल मीडिया के सुरक्षित उपयोग, सड़क सुरक्षा नियमों तथा स्व-सुरक्षा के उपायों की जानकारी दी गई। “बेटी की पेटी” का उद्देश्य छात्र-छात्राओं को भयमुक्त वातावरण उपलब्ध कराना है, ताकि वे बिना झिझक अपनी समस्याएं या किसी प्रकार की शिकायत पुलिस तक पहुंचा सकें। छात्र किसी के द्वारा परेशान करने, पीछा करने, सोशल मीडिया से संबंधित परेशानी, परिसर के आसपास अवांछनीय गतिविधियों या किसी भी अन्य समस्या को इस शिकायत पेटी के माध्यम से निडर होकर दर्ज करा सकेंगे। थाना स्तर पर शिकायत पेटी का साप्ताहिक निरीक्षण किया जाएगा तथा प्राप्त शिकायतों पर पुलिस द्वारा त्वरित और वैधानिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी, ताकि विद्यार्थियों को सुरक्षित एवं सहयोगी माहौल मिल सके।