हादसों का दिन: बुढ़ार-सरफा के बीच एनएच पर तीन हादसे
शहडोल। शनिवार की सुबह से ही शहडोल बुढ़ार मार्ग एनएच-43 पर लगातार हादसों की खबर आती रही, बुढ़ार थाना क्षेत्र अंतर्गत सरफा नदी से लेकर बुढ़ार के बीच तीन हादसों की खबर आई, बीती रात ठीक सरफा नदी पुल के ऊपर टेंट हाऊस के सामान से लदी पिकप शहडोल की ओर आ रही मारूती वेन से भिड़ गई, जिसमें मारूति वैन चला रहे चालक के साथ बैठा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, रात में ही उसे शहडोल अस्पताल लाया गया, जहां से उसकी हालत गंभीर होने के कारण रेफर कर दिया गया।
लालपुर गांव के समीप शहडोल से बुढ़ार की ओर जा रही कार भी अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गई और दुर्घटना ग्रस्त हो गई, तीसरी घटना लालपुर हवाई अड्डे समीप स्थित नर्सरी के ठीक समाने की है। जहां भारतीय जनता युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष आदित्य पाण्डेय के वाहन से राजेन्द्र शर्मा नामक बुजुर्ग अधिवक्ता को ठोकर मार दी गई, जिसमें अधिवक्ता की स्कूटी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, वहीं आदित्य की कार को भी काफी नुकसान हुआ।