मछली मारने निकले 30 वर्षीय युवक की सगौना जलाशय में उतराती मिली लाश
मछली मारने निकले 30 वर्षीय युवक की सगौना जलाशय में उतराती मिली लाश
कटनी। ढीमरखेड़ा थाना अंतर्गत ग्राम सगौना स्थित जलाशय में एक 30 वर्षीय युवक की लाश उतरती मिली, सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल सब को जला से से निकलवा कर शव परीक्षण के लिए भेजा गया के लिए भेजा, शव परीक्षण रिपोर्ट के बाद ही घटना के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है इस संबंद्ध में सहायक उपनिरीक्षक अश्वनी यादव ने बताया कि ग्राम सगौना निवासी 30 वर्षीय अनिल पिता जैन सिंह आदिवासी रविवार को घर से सगौना जलाशय मछली मारने के लिए निकला था। देररात तक युवक घर वापस नहीं लौटा तो परिजन युवक की तलाश में जुट गए। सोमवार दोपहर को युवक के कपड़े और जूते सगौना जलाशय में पड़े मिले। युवक की तलाश की गई तो कुछ दूरी पर युवक की लाश जलाशय में उतराती हुई मिली। सूचना पर ढीमरखेड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और युवक की लाश को जलाशय से बाहर निकलवाकर शव परीक्षण के लिए भेजा। शव परीक्षण उपरांत कफन दफन के लिए परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया ! मामले में मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।