चेतना टावर के समीप स्थित खदान मे नहाने के दौरान डूबा युवक का 48 घंटे बाद मिला शव
चेतना टावर के समीप स्थित खदान मे नहाने के दौरान डूबा युवक का 48 घंटे बाद मिला शव
कटनी ॥ रंगनाथ थाना क्षेत्र अंतर्गत चेतना टावर के समीप स्थित खदान में दो दिन पूर्व एक युवक नहाते समय डूब गया था जिसकी जानकारी परिजनों के द्वारा पुलिस को दी गई पुलिस ने एनडीआरएफ टीम और गोता खोरों की मदद से युवक को पानी के अन्दर तलाश की गई परन्तु दो दिन तक लगी टीम को युवक का कोई भी सुराग नही मिला। रंगनाथ नगर पुलिस ने होमगार्ड के जवानों की मदद से खदान में रेस्क्यू चलाया सोमवार की सुबह एक बार फिर से खोजने का प्रयास किया गया और टीम को सफलता मिली। लगभग 11 बजे टीम ने शव को खदान से खोज निकाला। जिसके बाद रंगनाथ नगर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनाम करवाई कर शव को परीक्षण के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया । पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है।
इस संबंद्ध मे जानकारी अनुसार रंगनाथ थाना अंतर्गत चेतना टावर के समीप स्थित खदान में 17 जून की दोपहर लगभग 3-3:30 बजे बाबूलाल कोल पिता भूरा कोल 45 वर्ष निवासी वंशस्वरूप वार्ड , चंदी की दफाई, दुर्गा मंदिर के पास के डूबने की खबर मिली युवक प्रतिदिन की तरह उस दिन भी नहाने के लिए कहकर निकला था। कुछ देर बाद जब वह नहीं लौटा, तो परिजनों ने खोज खबर की तों चेतना टावर के पास स्थित खदान के पास बाबूलाल की बाइक क्रमांक MP21एमएफ 7304 और पेड़ के पास जूते और खदान के तट पर युवक के कपड़े मिले। इसके बाद परिजनों के द्वारा युवक की खदान में डूबने की आशंका व्यक्त करते हुए संपूर्ण जानकारी पुलिस को दी गई। जानकारी एकत्र कर गोताखोरों की मदद से युवक को खदान के अंदर पानी में खोजने के प्रयास शुरू किए गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक महाकौशल में पल्लेदारी का काम करता था। 17 जून की दोपहर से खदान में युवक की तलाश की जा रही थी। एनडीआरएफ की टीम को भी युवक की तलाश के लिए लगाया गया था। 45 घंटे बाद खदान की गहराई से युवक का शव निकाला गया ॥