लापता युवक की जंगल में मिली लाश:परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

0

लापता युवक की जंगल में मिली लाश:परिजनों ने जताई हत्या की आशंका


कटनी।। कुठला थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पिलौंजी क्षेत्र में जंगल से पुलिस ने एक 28-30 वर्षीय युवक का शव बरामद किया है। यह युवक बीते 3 दिसंबर के बाद से लापता था। परिजनों ने ससुराल पक्ष पर उसकी हत्या का शक जताया है। पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पंचनामा करवाई उपरांत पीएम के लिए शासकीय जिला चिकित्सालय भेजा है। परीक्षण उपरांत शव को कफन दफन के लिए परिजनों के सुपुर्द किया गया। पिलौंजी ग्राम के जंगल में लाश पड़ी देखने के बाद पुलिस को सूचना दी थी। कुठला थाना प्रभारी अभिषेक चौबे ने बताया की मृतक की शिनाख्त उसके परिजनों ने उसके जूते और कपड़े देखने के बाद लगभग 28 वर्षीय अर्जुन आदिवासी भूमिया के रूप में की है। शव पर पड़ गए कीड़े से प्रतित हों रहा था की शव 15 से 20 दिन पुराना हों गया था जिसे किसी जानवर ने अपना शिकार बना लिया था. जिसके कारण शव पूरी तरह से छत विछत हों गया था। मृतक की मृत्यु की वजह पीएम रिपोर्ट से स्पष्ट हो सकेगी। पुलिस के मुताबिक, अर्जुन आदिवासी लगभग 28 वर्षीय रीठी थाना अंतर्गत ग्राम थनोर का रहने वाला था.3 दिसंबर को ससुराल के लिए निकला था। तभी से वह वापस नहीं आया था। जिसकी गुमसुदगी की रिपोर्ट कुठला थाने मे ससुराल वालों के द्वारा दर्ज कराई गईं थी। मृतक अर्जुन के परिजनों ने उसकी हत्या का शक जताया है।
हुई थी कहासुनी
प्राप्त जानकारी के अनुसार अर्जुन का ससुराल में किसी बात को लेकर कहा सुनी हुई थी। ससुराल से नाराज होकर घर के लिए निकला था और अचानक लापता हो गया था। जिसकी 21 दिन बाद पिलौंजी के जंगल में क्षतविक्षत शव मिलने से खलबली मच गई। परिजनों ने युवक की हत्या की आशंका जाहिर करते हुए ससुराल के ही लोगों पर आरोप लगाया हैं। मृतक के भाई ने उचित कार्यवाही की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed