रक्षाबंधन से पहले हो महंगाई भत्ते का एरियर भुगतान – मनीष पाठक निगमाध्यक्ष ने आयुक्त को पत्र लिखकर कर्मचारियों की मांगों पर जताई गंभीरता

रक्षाबंधन से पहले हो महंगाई भत्ते का एरियर भुगतान – मनीष पाठक निगमाध्यक्ष ने आयुक्त को पत्र लिखकर कर्मचारियों की मांगों पर जताई गंभीरता
कटनी।। रक्षाबंधन पर्व से पहले नगर निगम के कर्मचारियों को राहत मिल सकती है। महंगाई भत्ता (DA) और वेतन एरियर की मांग को लेकर कर्मचारियों ने निगमाध्यक्ष मनीष पाठक से मुलाकात की। इस दौरान कर्मचारियों ने 6वें एवं 7वें वेतनमान के अंतर्गत जुलाई 2024 से लंबित महंगाई भत्ता एरियर और फिक्स वेतन वाले कर्मचारियों के बढ़े हुए वेतन के एरियर की समस्या को लेकर ज्ञापन सौंपा। कर्मचारियों की बातों को गंभीरता से लेते हुए मनीष पाठक ने नगर निगम आयुक्त को पत्र लिखकर रक्षाबंधन पर्व से पहले समस्त लंबित राशि का भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
निगमाध्यक्ष मनीष पाठक ने कहा कि “मंहगाई भत्ता कर्मचारियों के वेतन का अहम हिस्सा है। इसका समय पर भुगतान न होने से उन्हें आर्थिक संकट का सामना करना पड़ता है। शासन द्वारा महंगाई को ध्यान में रखते हुए समय-समय पर डीए बढ़ाया जाता है, ऐसे में उसका एरियर लंबित रहना अनुचित है।”उन्होंने आयुक्त से अनुरोध किया कि कर्मचारियों की आर्थिक स्थिति और रक्षाबंधन जैसे महत्वपूर्ण पर्व को ध्यान में रखते हुए सभी एरियर और वेतन भुगतान की प्रक्रिया को प्राथमिकता पर लेते हुए शीघ्र पूर्ण कराया जाए। नगरपालिका कर्मचारी संघ, जिला कटनी एवं भोपाल के पदाधिकारियों द्वारा प्रस्तुत ज्ञापन में कर्मचारियों की पीड़ा और उनके आर्थिक संकट का उल्लेख करते हुए यह मांग रखी गई थी। संघ ने बताया कि यदि समय पर भुगतान नहीं हुआ तो कर्मचारी वर्ग में असंतोष बढ़ सकता है।