सिगुड़ी मोड़ पर स्थायी बस स्टैंड की मांग तेज

मानपुर। वर्षों से लंबित बस स्टैंड निर्माण का मुद्दा अब जनआंदोलन का रूप लेता दिखाई दे रहा है। 31 अगस्त 2025 को सिगुड़ी मोड़ पर आयोजित विशाल जनसभा में सैकड़ों लोगों ने एकजुट होकर शासन-प्रशासन से स्थायी बस स्टैंड की घोषणा करने और शीघ्र निर्माण प्रारंभ करने की मांग की।
सिगुड़ी मोड़ ही उपयुक्त स्थान
ग्रामीणों का कहना है कि मानपुर क्षेत्र की लगभग 90% जनता बस स्टैंड निर्माण के लिए सिगुड़ी मोड़ को सबसे उपयुक्त मानती है। नगर परिषद मानपुर के 12 पार्षदों ने भी 24 अगस्त 2024 को लिखित आवेदन देकर इस स्थल पर बस स्टैंड की मांग की थी, लेकिन अब तक प्रशासनिक स्तर पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।
परिषद की बैठक में उठेगा मुद्दा
जनप्रतिनिधियों ने आरोप लगाया कि मुख्य नगर पालिका अधिकारी पार्षदों की आवाज़ को लगातार अनदेखा कर रहे हैं। आगामी 03 सितम्बर 2025 को होने वाली नगर परिषद की बैठक में यह विषय अहम एजेंडे के रूप में उठाया जाएगा।
खुटार में केंद्रीकरण पर आपत्ति
सभा में वक्ताओं ने कहा कि मानपुर तहसील व ब्लॉक स्तर के अधिकांश सरकारी कार्यालय और भवन खुटार क्षेत्र में स्थापित किए गए हैं, जिससे अन्य इलाकों का विकास प्रभावित हुआ है। लोगों ने सवाल उठाया क्या विकास का अर्थ केवल खुटार तक सीमित है।
भूमि उपलब्ध, पर प्रशासन मौन
वरिष्ठ नागरिकों ने बताया कि सिगुड़ी मोड़ पर लगभग 20 एकड़ सरकारी भूमि उपलब्ध है। वन विभाग ने इसे तकनीकी कारणों से वनभूमि दर्शाया है, जबकि स्थानीय लोगों का कहना है कि वास्तविक स्थिति भिन्न है। उनका तर्क है कि जब बड़े सरकारी भवन जंगल क्षेत्र में बन सकते हैं, तो बस स्टैंड के लिए एक हेक्टेयर भूमि उपलब्ध कराना भी संभव है।
नेताओं और नागरिकों की उपस्थिति
सभा की अध्यक्षता पार्षद खुशबू गुप्ता ने की। इस अवसर पर पार्षद अतुल तिवारी, संतलाल चौधरी, शिवराम शुक्ला, उपाध्यक्ष प्रतिनिधि ज्ञान प्रकाश पटेल, प्रदीप प्रजापति, अनेक लाल बैगा, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि बालक दास पटेल सहित कई सरपंच, किसान, युवा, पत्रकार एवं प्रशासनिक प्रतिनिधि मौजूद रहे।