मरीज को लेकर लौट रही 108 एम्बुलेंस पर तोड़फोड़

0

शहडोल ।सोहागपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बीती शाम ग्राम हरदी 77 तेंदु टोला पंडाल के पास से एक फोन आया जिसमें एक मरीज को खून की उल्टी हो रही थी घटना शाम 5:00 बजे की है वही आस-पास मौजूद 108 एंबुलेंस गाड़ी क्रमांक एमपी 02 av 6809 को केस मिलते ही ग्राम हरदी के लिए रवाना हो गए ग्राम हरदी पहुंचते ही मरीज जीवन बैगा को एम्बुलेंस से ला रही थी की गांव की 15 से 20 लोगों की भीड़ में से दो लोगों ने गाड़ी पर हमला कर दिया जिसमें गाड़ी के कांच फोड़ दिए और वही इसकी शिकायत पुलिस को करने पर वाहन चालक से गाली गलौज कर मारपीट करने लगे किसी तरह अपनी व मरीज को हालत देखते हुए बगैर देर किए अस्पताल तक मरीज को छोड़ा और फिर थाने पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज कराई

यह रहा मामला ,दर्ज कराई शिकायत

आवेदन करता मोहम्मद याकूब खान ने अपने सहयोगिय इमरजेंसी टेक्नीशियन नितिन श्रीवास्तव ने बताया कि ग्राम हरदी के भूल्लू यादव और सत्येंद्र यादव ने गांव से मरीज लेकर निकल रही गाड़ी को रोककर हमें बुलाया और शराब पीने के पैसे मांगने पर गाली गलौज कर हाथपाई की और दोबारा आने पर एम्बुलेंस में आग लगाने की भी धमकी दी इसकी सूचना तहत भारतीय दंड संहिता 1860 अधिनियम के तहत 341, 327, 294, 323, 506, 427 और 34 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed