तिलक कालेज के समक्ष सद्बुद्धि यज्ञ एवं घंटी बजाकर सरकार को जगाने को लेकर प्रदर्शन

0

तिलक कालेज के समक्ष सद्बुद्धि यज्ञ एवं घंटी बजाकर सरकार को जगाने को लेकर प्रदर्शन
कटनी।। प्रदेश स्तर पर NSUI द्वारा कैंपस चलो अभियान चलाया जा रहा है,भाजपा सरकार के ख़िलाफ़ छात्र हितों से जुड़े विभिन्न मुद्दे जैसे पेपर लीक पर कड़ा क़ानून, छात्रवृत्ति पर लोकसेवा गारंटी, सबको शिक्षा सबको प्रवेश अन्तर्गत सीट बढ़ाने की माँग, इसी सत्र में छात्र संघ चुनाव कराने की माँग को लेकर छात्र माँग पत्र प्रत्येक कलेजों में सौपा जा रहा है, व छात्रों से समर्थन माँग जा रहा है। NSUI का कहना है कि प्रदेश की सरकार छात्रों को लेकर संवेदनशील नहीं है,जिसके विरोध में समूचे प्रदेश में एनएसयूआई ने घंटी बजाकर सरकार को जगाने हेतु प्रदर्शन किया है,जिस पर कटनी एनएसयूआई ने ज़िला अध्यक्ष शुभम् मिश्र के नेतृत्व में शासकीय तिलक कालेज के समक्ष सद्बुद्धि यज्ञ का आयोजन कर सरकार को सद्बुद्धि देने की आहुति दी। साथ ही घंटी बजाकर सरकार को जगाने का कार्य किया।शुभम् मिश्रा ने बताया कि भाजपा सरकार NSUI  द्वारा उठाई जा रही महत्वपूर्ण माँगों को गंभीरतापूर्वक नहीं लिया जा रहा है जिसके विरोध में NSUI आन्दोलन्रत है। अगली कड़ी में छात्र हितों में उग्र स्तर पर घेराव किए जाएँगे। सद्बुद्धि यज्ञ के माध्यम से प्रभु से कामना की है कि प्रदेश की मुखिया नींद से जागे और छात्र समस्याओं को गंभीरता से ले। कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से प्रदेश एनएसयूआई सचिव अजय खटिक, सचिन गर्ग, ज़िला उपाध्यक्ष द्वय आशीष चतुर्वेदी, विकास दुबे, राहुल यादव, प्रिंस वंशकर, विकास तिवारी, प्रियांशु तिवारी, अभिषेक शर्मा, कार्तिक सिंह, कान्हा बर्मन सहित बड़ी संख्या में एनएसयूआई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *