7 दिन में जमा करें बकाया किराया, अन्यथा होगी दुकान की लीज निरस्त,नगर निगम ने 19 दुकानदारों को जारी किया नोटिस

0

7 दिन में जमा करें बकाया किराया, अन्यथा होगी दुकान की लीज निरस्त,नगर निगम ने 19 दुकानदारों को जारी किया नोटिस
कटनी।। नगर निगम राजस्व विभाग ने बकाया किराया वसूली की कार्रवाई तेज कर दी है। इसी क्रम में रेलवे स्टेशन के पास स्थित वाणिज्यिक केंद्र, वेंकट लायब्रेरी और ईश्वरीपुरा वार्ड की कुल 19 दुकानों के किरायेदारों को बकाया किराया नहीं चुकाने पर नोटिस जारी किया गया है। राजस्व अधिकारी जागेश्वर पाठक द्वारा जारी सूचना में कहा गया है कि यदि 7 दिवस के भीतर किराया जमा नहीं किया गया तो दुकानों में तालाबंदी कर लीज निरस्तीकरण की कार्यवाही की जाएगी और दुकानें पुनः नगर निगम के स्वामित्व में ले ली जाएंगी।

इन दुकानदारों पर है बकाया:-
वाणिज्यिक केंद्र : पुरुषोत्तम गुप्ता (दुकान 7) – ₹1,45,491,संतोष आत्मज छेल बिहारी (दुकान 8/2) – ₹75,033, अनिल कुमार गुप्ता (दुकान 8/1) – ₹73,300,शशांक माखीजा (दुकान 32) – ₹65,300,संतोष कुमार शुक्ला (दुकान 9/1) – ₹46,445,रजनी देवी व मीना (दुकान 25) – ₹10,247,रामचंद्र (दुकान 21) – ₹10,24,पलक खटवानी (दुकान 22) – ₹10,247,किरण भाटिया (6दुकान 8) – ₹10,470,अभिषेक (दुकान 6) 7एस.के.साहनी6667– ₹10,486,नमन राजकुमार अग्रवाल (दुकान 16) – ₹13,940
,”’रवि कुमार होतवानी (दुकान 43) – ₹14,302 प्रकाश हिंदूजा (दुकान 11) – ,₹12,289मनीष सिंह, राजेश (दुकान 40) – ₹14,508,रवि खटवानी (दुकान 24) – ₹14,687
वेंकट लायब्रेरी :- शांति देवी भैयालाल (दुकान 25) – ₹60,701
शैलेन्द्र, सुदामा विश्वकर्मा (दुकान 24) – ₹3,92,947
दिनेश कुमार विश्वकर्मा (दुकान 28) – ₹36,596

ईश्वरीपुरा वार्ड :-
मनीष प्यासी (दुकान 3) – ₹21,515

नगर निगमायुक्त नीलेश दुबे ने सभी करदाताओं से अपील की है कि वे समय पर किराया व कर राशि जमा करें, ताकि किसी भी प्रकार की परेशानी से बचा जा सके और नगर विकास में सहयोग कर सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed