मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद की विकासखंड स्तरीय समीक्षा बैठक व नववर्ष मिलन समारोह रीठी के ऊमरडोली पर्यटन स्थल पर हुआ सम्पन्न
मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद की विकासखंड स्तरीय समीक्षा बैठक व नववर्ष मिलन समारोह रीठी के ऊमरडोली पर्यटन स्थल पर हुआ सम्पन्न
कटनी,रीठी।। कटनी जिले की रीठी विकासखंड की समीक्षा बैठक गत दिवस मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद के विकासखंड समन्वयक अरविंद शाह के मार्गदर्शन में ग्राम तिघरा के आर्च डेम ऊमरडोली में आयोजित हई। रीठी विकासखंड के बड़गाँव सेक्टर की नवांकुर/प्रस्फुटन समिति के संचालन व नववर्ष मिलन समारोह के साथ वनभोज का कार्यक्रम आयोजित हुआ। यह पर्यटन स्थल रीठी जनपद के लिए बड़े गौरव की बात है कि इतना सुंदर रमणीय स्थल है, यहाँ पर्यटन को बढ़ावा देना प्रथम प्राथमिकता होनी चाहिये, जिससे समूचे रीठी विकासखंड का विकास होगा। लेकिन सबसे बड़ी समस्या पहुंच मार्ग की है, पूर्व में भी इस स्थल को बढ़ावा देने के लिए शासन, प्रशासन को जानकारी दी गई व चिन्हित किया जा चुका है,जो लगभग 100 वर्षों से ज्यादा पुराना यह आर्च डेम पूरी तरह पत्थरों से बना हुआ है जो बड़ी खूबसूरती की विशेषता है। इस स्थल पर सैंकड़ों पर्यटक महत्वपूर्ण दिवस, व अवसरों पर आते रहते हैं। गत दिवस आयोजित कार्यक्रम में मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद के ब्लॉक समन्वयक अरविंद शाह, मेंटर गोवर्धन रजक, शरद यादव, शारदा श्रीवास, अरुण तिवारी व नवांकुर संस्था से उमेश त्रिपाठी, सुरेंद्र कुमार पाठक एवं बड़गाँव सेक्टर की प्रस्फुटन समिति के अध्यक्ष व सचिव के साथ स्वैच्छिक संगठन के सदस्य उपस्थित रहे। जिसमें बिंजन श्रीवास, गणेश उपाध्याय, आनंद पटेल, नंदू दुबे, द्वारका प्रसाद, उमेश रजक,मुकेश जैन, लखन पटेल, भगवत प्रसाद, शेषकुमार यादव, राकेश यादव, शिवम दुबे, नीरज , मोहन पटेल, ज्ञानचंद पटेल, रत्न लोधी, हरिशंकर, सुखपाल, छवभान सिंह, जयकुमार राय आदि की उपस्थिति रही। कार्यक्रम के अंत मे सभी ने गक्कड़ भर्ता का आनंद लिया। अंत मे मेंटर शरद यादव के द्वारा सभी को नववर्ष की बधाई के साथ इस पर्यटन स्थल को बढ़ावा देने व सभी समितियों को ग्राम विकास के कार्यों की जानकारी दी गई। तथा सभी को एकता व समन्वय के साथ कार्य करने एवं इस महत्वपूर्ण आयोजन में सहयोग देने वाले सहयोगियों को बधाई व आभार व्यक्त कर कार्यक्रम का समापन किया गया।