आचार्य कृपलानी वार्ड माधव नगर में 15 लाख की लागत से होंगे विकास कार्य

0

आचार्य कृपलानी वार्ड माधव नगर में 15 लाख की लागत से होंगे विकास कार्य
कटनी।। नगर के उपनगरीय क्षेत्र माधवनगर के नागरिकों को सुलभ जल निकासी के साथ बेहतर आवागमन मुहैया कराने के उद्देश्य से महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी,स्थानीय पार्षद ईश्वर बहरानी,एमआईसी सदस्यों एवं गणमान्य नागरिकों के साथ आचार्य कृपलानी वार्ड कैरिन लाइन में लगभग 15 लाख की लागत से होने जा रहे विकास कार्यों का भूमिपूजन संपन्न कराया। विकास कार्यों को गति देने हेतु लगभग 4 लाख 30 हजार की लागत से विभिन्न स्थानों में सी.सी. नाली निर्माण कार्य होगा। वहीं लगभग 7 लाख 80 हजार की लागत से पेवर ब्लाक फ्लोरिंग का कार्य किया जाएगा। इसी क्रम में लगभग 3 लाख की लागत से पेवर ब्लाक फ्‌लोरिंग कार्य किया जाएगा। महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने कहा कि वे शहर के सर्वांगीण विकास के लिये सदैव संकल्पित रहेंगी तथा आमजन से जुड़ी प्रत्येक छोटी-बड़ी समस्याओं का निदान भी अवश्य किया जाएगा इसके साथ ही स्वच्छता को लेकर भी शहर में निरंतर विशेष प्रयास योजनाबद्ध रूप से किए जा रहे है,प्रशासन और जनसहभागिता से शहर को उच्च पायदान में लाने के क्रम में हम निरंतर सफलता हासिल करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed