श्री चंडी महायज्ञ एवं श्रीमद् देवी भागवत कथा का श्रद्धालु उठा रहे लाभ

श्री चंडी महायज्ञ एवं श्रीमद् देवी भागवत कथा का श्रद्धालु उठा रहे लाभ
मानपुर। उमरिया जिले के जनपद मुख्यालय मानपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत बलहौड देवीधाम तालाब में श्री हनुमान जी महाराज की प्रेरणा से ग्राम बलहौड में श्री चंडी महायज्ञ एवं श्रीमद् देवी भागवत कथा का आयोजन देवी धाम में 09 दिवसीय यज्ञ एवं कथा का आयोजन अनंत श्री विभूषित पूज्य पाद मानस पीठाधीश्वर जगद्गुरु श्री रामानंदाचार्य स्वामी श्री रामलला चार्य जी महाराज खजुरी ताल के भव्य दिव्य सुखद सत्संग का 27 नवम्बर को कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ। यज्ञ मंडप प्रवेश 28 नवम्बर से 6 दिसम्बर तक प्रात: 7 बजे से यज्ञ प्रारंभ एवं दोपहर 2 बजे से सायं 5 बजे तक देवी भागवत कथा 7 दिसम्बर को विशाल भंडारा 12 बजे से आपके आगमन तक कार्यक्रम स्थल देवी तालाब धाम ग्राम बलहौड में किया गया है।
**********************