चोरी के आरोपी को धनपुरी पुलिस ने किया गिरफ्तार,दो घरों से करीब 1.5 लाख की चोरी, पुलिस ने किया खुलासा

0

शहडोल।जिले के धनपुरी थाना क्षेत्र में बीते दिनों हुई चोरी की दो बड़ी वारदातों का पुलिस ने पर्दाफाश कर लिया है। पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लाखों का माल बरामद किया है।
11 अगस्त को फरियादिया ऊषा तिवारी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनके घर का ताला तोड़कर अज्ञात चोर सोने-चाँदी के जेवरात, एलईडी टीवी और 5,000 रुपये नगद समेत लगभग 90,000 रुपये का सामान चोरी कर ले गया।
इसी प्रकार 12 अगस्त को फरियादी अब्दुल फजल ने भी चोरी की शिकायत दर्ज कराई। उनके घर से चोर 60,000 रुपये नगद व गहने ले गए। दोनों मामलों पर पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की।
सीसीटीवी से मिला सुराग, आरोपी बिलासपुर से गिरफ्तार
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम गठित की और धनपुरी-अमलाई क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की। फुटेज के आधार पर संदिग्ध रूपेन्द्र लोनिया निवासी छोटी अमलाई को बिलासपुर (छ.ग.) से हिरासत में लिया गया। पूछताछ में उसने दोनों चोरियों की वारदात कबूल की।
लाखों का माल बरामद
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से सोने-चाँदी के जेवरात, 42 इंच एलईडी टीवी और मोटर पंप समेत करीब 3 लाख रुपये का माल जब्त किया। आरोपी ने रेल्वे कालोनी अमलाई से चोरी की गई पल्सर मोटरसाइकिल की भी जानकारी दी, जिसे पुलिस ने आरसी क्लब अमलाई के पीछे से बरामद किया।
गहनों की खरीदी में दो आरोपी और गिरफ्तार
पूछताछ में सामने आया कि चोरी के गहने आरोपी ने रमेश सोनी निवासी अमलाई और अभिमन्यू उर्फ मन्नू सोनी निवासी रंगमंच के पास धनपुरी को बेचे थे। पुलिस ने दोनों के कब्जे से भी सोने-चाँदी के जेवर जब्त किए।
पुलिस की टीम की रही अहम भूमिका
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक खेमसिंह पेन्द्रो के नेतृत्व में उप निरीक्षक नागेन्द्र प्रताप सिंह, सहायक उप निरीक्षक भूपेन्द्र सिंह, दीपक तिवारी, अंजना, प्रधान आरक्षक रामनाथ, दिनेश, शैलेन्द्र सिंह, राजू प्रसाद, आरक्षक अजय सिंह, अमित सिंह, प्रिंस तथा थाना बुढ़ार से प्रधान आरक्षक गजेन्द्र सिंह और साइबर सेल शहडोल से सत्यप्रकाश मिश्रा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed