धनपुरी पुलिस की बड़ी कार्रवाई — 16 नग नशीली कफ सिरप के साथ एक आरोपी गिरफ्तार, दो फरार
 
                 शहडोल। पुलिस अधीक्षक रामजी श्रीवास्तव के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं एसडीओपी धनपुरी के मार्गदर्शन में धनपुरी थाना पुलिस ने एक बार फिर अपनी तत्परता और मुस्तैदी का परिचय देते हुए अवैध नशीली दवाओं के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस टीम ने शुक्रवार को अभियान चलाकर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है जिसके कब्जे से 16 नग नशीली कफ सिरप ONEREX की बोतलें, एक मोबाइल फोन और नकद राशि सहित कुल 3,224 रुपये की अवैध सामग्री बरामद की गई।
शहडोल। पुलिस अधीक्षक रामजी श्रीवास्तव के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं एसडीओपी धनपुरी के मार्गदर्शन में धनपुरी थाना पुलिस ने एक बार फिर अपनी तत्परता और मुस्तैदी का परिचय देते हुए अवैध नशीली दवाओं के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस टीम ने शुक्रवार को अभियान चलाकर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है जिसके कब्जे से 16 नग नशीली कफ सिरप ONEREX की बोतलें, एक मोबाइल फोन और नकद राशि सहित कुल 3,224 रुपये की अवैध सामग्री बरामद की गई।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि शुभम तिवारी नामक युवक धनपुरी कॉलोनी के पीछे झाड़ियों में नशीली कफ सिरप बेचने की फिराक में है। सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक खेम सिंह ने तत्काल कार्यवाही करते हुए एक टीम गठित की, जिसमें उप निरीक्षक नितिन खरेशिया, आरक्षक प्रहलाद सिंह, राजेश सिंह समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी और आरोपी शुभम तिवारी पिता उमाशंकर तिवारी निवासी वार्ड क्रमांक 13 धनपुरी को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी से पूछताछ में पता चला कि वह अपने साथी लालम उर्फ खलील के साथ मिलकर लंबे समय से अवैध नशीली दवाओं की बिक्री कर रहा था। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 371/25 धारा 8/21/22 एनडीपीएस एक्ट तथा 5/13 म.प्र. ड्रग कंट्रोल अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया। मामले से जुड़े दो अन्य आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं जिनकी तलाश जारी है।
पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि गिरफ्तार आरोपी शुभम तिवारी एक शातिर अपराधी है, जिसके खिलाफ पूर्व में भी कई प्रकरण दर्ज हैं। धनपुरी पुलिस ने नशे के कारोबार पर रोक लगाने के लिए यह कार्रवाई एक मिसाल के रूप में पेश की है।
इस पूरी कार्रवाई में निरीक्षक खेम सिंह , उप निरीक्षक नितिन खरेशिया, नागेन्द्र प्रताप सिंह, सज्जन भारद्वाज, दिनेश सिंह, अर्जुन सिंह, गुलाब सिंह, बरीन्द्र सिंह एवं राजेश शर्मा की सराहनीय भूमिका रही। धनपुरी पुलिस की इस सफलता से क्षेत्र में एक मजबूत संदेश गया है कि नशे का धंधा करने वालों के लिए अब जगह नहीं बचेगी।
 
                                             
                                             
                                             
                                        