लग्जरी कार से डीजल चोरी का खेल, बस मालिक की सजगता से बची बड़ी वारदात
शहडोल। जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र में बीती रात एक ऐसी वारदात सामने आई जिसने ग्रामीणों और पुलिस दोनों को चौंका दिया। डीजल चोरी करने आया गिरोह इस बार किसी साधारण वाहन से नहीं, बल्कि एक महंगी सनरूफ लग्जरी कार से पहुंचा था।आधी रात को बस बनी निशाना
रविवार की रात करीब साढ़े तीन बजे जैतपुर–गोहपारू मार्ग पर खड़ी एक बस को चोरों ने निशाना बनाया। लग्जरी कार से उतरे बदमाशों ने पाइप लगाकर बस की टंकी से डीजल निकालना शुरू कर दिया। लेकिन इसी दौरान बस मालिक नितिन मिश्रा सतर्क हो गए और ऊपर से चोरों को देख लिया।
पत्थरों की बौछार से भागे चोर
नितिन मिश्रा ने बिना देर किए पत्थर बरसाना शुरू कर दिया। अचानक हुए हमले से घबराए चोर भाग खड़े हुए। आनन-फानन में वे चोरी का सामान छोड़कर अपनी कार में सवार होकर मौके से फरार हो गए।
पहले भी दे चुके थे वारदात को अंजाम
पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यही गिरोह घटना से कुछ घंटे पहले ग्राम बिरौडी में भी एक बस से डीजल चोरी कर चुका है। लगातार बढ़ रही इन घटनाओं से ग्रामीणों में रोष है।
ग्रामीणों ने कहा यह है ‘हाईप्रोफाइल डीजल गैंग’
ग्रामीणों का कहना है कि चोर साधारण बाइक या जीप से नहीं आते बल्कि लग्जरी गाड़ियों का इस्तेमाल करते हैं, जिससे यह गिरोह इलाके में “हाईप्रोफाइल डीजल गैंग” के नाम से बदनाम हो चुका है। कई महीनों से ट्रकों और बसों से डीजल चोरी की वारदातें सामने आ रही हैं।
पुलिस ने शुरू की जांच
घटना की सूचना मिलते ही जैतपुर थाना प्रभारी जियाउल हक पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू किया। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो पुलिस के लिए अहम सुराग बन सकता है। फिलहाल, आरोपियों की तलाश जारी है।