कटनी से नागपुर के लिए सीधी रेल सेवा की जल्द मिलेगी सौगात सांसद विष्णुदत्त शर्मा की पहल
कटनी से नागपुर के लिए सीधी रेल सेवा की जल्द मिलेगी सौगात सांसद विष्णुदत्त शर्मा की पहल
कटनी । मध्यप्रदेश के भाजपा प्रदेशाध्यक्ष और कटनी-खजुराहो संसदीय क्षेत्र के सांसद विष्णुदत्त शर्मा द्वारा लगातार कटनी से जुड़ी अहम मांगों को लेकर सक्रियता से परिणाम सुखद आ रहे हैं। भाजपा जिलाध्यक्ष रामरतन पायल ने बताया कि कटनी में रेल से सम्बंधित एक बहुप्रतीक्षित मांग पूरी हुई है। गौरतलब है कि कटनी जिलेवासियों की लगातार यह मांग की जा रही थी कि रीवा या कटनी से नागपुर के बीच ट्रेन चलाई जाए। जबलपुर गोंदिया ब्रॉडगेज शुरू होने के बाद इसी छोटे रेलमार्ग से नागपुर ट्रेन चलाने अपेक्षा और भी अधिक हो गई थी। जिसे कटनी खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने गम्भीरता से लिया। सांसद ने कटनी की इस बहुप्रतीक्षित मांग को लेकर रेल मंत्री पीयूष गोयल से पत्राचार किया। परिपेक्ष्य में परिणाम सुखद आया। इस मांग को पूरा करते हुए रेलवे बोर्ड ने इसे हरी झंडी दे दी है। निश्चित ही पूरे महाकौशल और विंध्य से जुड़े यात्रियों को अब नागपुर आवागमन की दृष्टि से अत्यंत सुलभ होगा। रीवा से नागपुर के मध्य ट्रेन को हरीझंडी मिलने पर सांसद वीडी शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, रेल मंत्री पीयूष गोयल के प्रति आभार व्यक्त किया। वहीं भाजपा जिलाध्यक्ष रामरतन पायल ने क्षेत्रीय सांसद वीडी शर्मा का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कटनी के प्रति सांसद की विकासगामी सोच और लगातार कटनी में जन सुविधाओं के स्वप्न को साकार करने सांसद की पहल से समस्त भाजपजन हर्षित और अभिभूत हैं।