देश में चार मई के बाद से 15 बार पेट्रोल और डीजल के दामों में बदलाव हुआ। इससे पहले तेल की कीमतें स्थिर थीं। हालांकि सरकारी तेल कंपनियों ने रविवार के लिए भी पेट्रोल और डीजल के दाम जारी कर दिए हैं। आज के दिन घरेलू बाजार में तेल कंपनियों ने दोनों ईंधनों की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है, यानी कि आज भी तेल के दाम वही हैं, जो शनिवार को थे।
दिल्ली में अब पेट्रोल की कीमत 93.94 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 84.89 रुपये प्रति लीटर है। बता दें कि एक दिन पहले ही सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी की थी। पेट्रोल की कीमत में 26 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत में 28 पैसे का इजाफा किया गया था।
100 रुपये प्रति लीटर के पार गई कीमत
मई महीने में अबतक 15 बार पेट्रोल और डीजल की कीमत बढ़ने के साथ कई शहरों में दाम रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए हैं। अब तक पेट्रोल 3.59 रुपये प्रति लीटर और डीजल 4.13 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है। वहीं देश के कई शहरों में पेट्रोल और डीजल की कीमत 100 रुपये प्रति लीटर के पार चली गई है।
राजस्थान, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र के कई शहरों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये प्रति लीटर से ज्यादा है। मुंबई, जयपुर, श्रीगंगानगर और भोपाल में पेट्रोल की कीमत ने सेंचुरी लगा दी है और यहां पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर के पार बिक रहा है।
30 मई को पेट्रोल और डीजल की कीमत (रुपये/लीटर)
दिल्ली में पेट्रोल की कीमत – 93.94 दिल्ली में डीजल की कीमत – 84.89
मुंबई में पेट्रोल की कीमत – 100.19 मुंबई में डीजल की कीमत – 92.17
चेन्नई में पेट्रोल की कीमत – 95.51 चेन्नई में डीजल की कीमत – 89.65
कोलकाता में पेट्रोल की कीमत – 93.97 कोलकाता में डीजल की कीमत – 87.74
भोपाल में पेट्रोल की कीमत – 102.04 भोपाल में डीजल की कीमत – 93.37
श्रीगंगानगर में पेट्रोल की कीमत – 104.44 श्रीगंगानगर में डीजल की कीमत – 97.79
जयपुर में पेट्रोल की कीमत – 100.44 जयपुर में डीजल की कीमत – 93.66