प्रतिमा स्थापित करने की जमीन को लेकर दो पक्षों में विवाद, मामला पहुंचा थाने, एसडीएम अधिकारी की जांच के बाद होगीं स्थिति साफ
प्रतिमा स्थापित करने की जमीन को लेकर दो पक्षों में विवाद, मामला पहुंचा थाने, एसडीएम अधिकारी की जांच के बाद होगीं स्थिति साफ
कटनी! सिविल लाइन छेत्र में जिस स्थान पर दुर्गा प्रतिमा की स्थापना हो रही थी वहां पर कब्जा होने से दों पक्षों में भूमि विवाद की स्थिति बनी हुई है! हालांकि कोतवाली पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों पक्षों को समझाइश देते हुए मामले को सुलझाने का प्रयास किया!जानकारी के अनुसार कटनी के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले सिविल लाइन क्षेत्र में स्थिति सूरी गली में जमीन को लेकर महिला मुन्नी बर्मन और वार्ड की पूर्व पार्षद प्रीति संजीव सूरी के बीच शनिवार देर शाम जमकर विवाद हुआ ।
पूर्व पार्षद प्रीति संजीव सूरी ने एक दिन पहले ही एसपी को आवेदन सौंपते हुए इस गली में महिला के द्वारा अवैध कब्जे की शिकायत की थी । वहीं शनिवार देर शाम विवाद की जानकारी लगने पर
मौके पर कोतवाली पुलिस पहुंची । जिसने विवाद शांत कराया । इसके बाद दोनों पक्ष के लोग थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कर मामले की जाँच की जा रही है़ ! वही मुन्नी बर्मन ने क्षेत्र के अंकित गौतम, संजीव सूरी आदि पर जबरिया कब्जा की कोशिश करने का आरोप लगाया! उन्होंने बताया कि पूर्व में विधायक, एसडीएम, सीएसपी, कलेक्टर से शिकायत की है। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही। इस मामले को लेकर संजीव सूरी का कहना है कि महिला द्वारा एक सार्वजनिक भूमि पर कब्जा कर लिया गया है़ ! जिसमें हर वर्ष गणेशजी और दुर्गा प्रतिमा स्थापित कराई जाती थी, मै जनप्रतिनिधि होने के नाते वहां पहुंचा तो यह स्थिति बनी। इस संबंध में कोतवाली टीआई अजय सिंह का कहना है कि दोनों पक्षों के आवेदन लिए गए हैं। जांच कार्रवाई के लिए एसडीएम के समक्ष भेजा जाएगा जिसके बाद स्थिति साफ होगीं और आगे कार्यवाई की जाएगी !