हितलाभों का किया गया वितरण
उमरिया। विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान आयोजित कार्यक्रम में हितग्राहियों को हितलाभों का वितरण किया गया । इस दौरान विमला साकेत एवं प्रीति त्रिपाठी को संबल योजना के तहत 2-2 लाख रुपये की संबल सहायता का लाभ, आईजीओएपी योजना के तहत जग्गू कोल, दशरथ कोल,राम किंकर,चरकी कोल,कन्धेरी कोल, मुकुंद साकेत , फुल्ली बाई कोल, रामा साहू, मोहम्मद हबीब, बिछुआ, राम करण कुँवारे कोल को 600-600 रुपये की पेंशन का वितरण किया गया । इसी प्रकार हर्षिता साहू, दृष्टि शर्मा एवं अमृता रजक जो लाड़ली लक्ष्मी योजना का लाभ, किरण देवी साकेत, विनोद कुमार साहू को आयुष्मान कार्ड योजना का लाभ, टी बी के मरीज गोरे कोल , राम नरेश पाल को पोषण आहार किट का वितरण, धन लक्ष्मी स्वा सहायता समूह, माँ शारदा स्व् सहायता समूह, आशा स्व् सहायता समूह , प्रगति स्व सहायता समूह, मुस्कान स्वि सहायता समूह को 6-6 लाख रुपये के सी सी एल की राशि का हितलाभ वितरण किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कन्या पूजन के साथ किया गया। ताला बिजहारिया के महिला एवं पुरूष मंडली द्वारा लोक नृत्य की प्रस्तुति दी गई । स्कूल की छात्रों द्वारा स्वच्छता पर आधारित नाटक का प्रस्तुति करण किया गया एवं उपस्थित जनो को संदेश दिया गया कि घर की भांति ग्राम में भी साफ सफाई रखे, गीला एवं सूखा कचरा अलग अलग रखें।