उत्कृष्ट कार्य करने वाले पैरा लीगल वॉलिंटियर्स को मिला सम्मान

उमरिया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, उमरिया मध्य प्रदेश के नालसा/ सालसा के तहत बाल संरक्षण अभियान के अंतर्गत पैरा लीगल वालंटियर के द्वारा जिले के विभिन्न विद्यालय महाविद्यालय में विद्यार्थियों के बीच में बाल संरक्षण विषय मे जागरूकता अभियान आयोजित कर विद्यार्थियों और लोगों को जागरूक करने के संबंध में जिला न्यायाधीश/ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उमरिया सचिव संगीता पटेल के द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
न्यायाधीश संगीता पटेल ने बताया कि विधिक सेवा सप्ताह व बाल संरक्षण के दौरान विधिक जागरूकता दलों द्वारा जिले में गांव-गांव, ढाणी-ढाणी एवं मोहल्लों में द्वार-द्वार जाकर आमजन को विधिक सेवा कार्यक्रमों एवं लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई। इस सप्ताह के दौरान विधिक जागरूकता शिविरों का भी आयोजन किया गया।राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित योजनाओं में कार्य करने वाले उत्कृष्ट पेरा लीगल वोलेंटियर को प्रशस्ति प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस दौरान पैरा लीगल वालंटियर हिमांशु तिवारी,खुशी सेन,शिखा बर्मन, ऋषभ त्रिपाठी ,आशीष उपस्थित रहे।