शासन की योजनाओ का लाभ लेने पात्र आगे आयें: कलेक्टर

0


 मानपुर जनपद पंचायत के ग्राम में आयोजित किये गये विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर

उमरिया। जिले मे विकसित भारत संकल्पय यात्रा का आयोजन निरंतर जारी है। कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य एवं सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी की उपस्थिती में मानपुर जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत पडखुरी मे आज यात्रा का आयोजन किया गया तथा शिविर लगाकर आमजन को शासन की कल्योणकारी योजनाओ की जानकारी देने के साथ ही पात्र हितग्राहियो को विभिन्नं योजनाओ से लाभान्वित भी किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ देश के प्रधानमंत्री जी के संदेश को मुख्य अतिथि सहित ग्रामीणों ने देखा एवं सुना। संदेश में उज्ज्वला योजना, पेंशन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल से जल मिलने का संदेश दिया गया।
एक दिन पहले ग्राम का निरीक्षण कर ले
कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यरम से शत प्रतिशत पात्रा हितग्राहियो को विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया जाना है। ग्रामीणों को इन योजनाओ का लाभ मिले, कोई भी पात्र व्यक्ति योजना के लाभ से वंचित न रहे। कलेक्टर ने जन सामान्यि को आव्हागन करते हुये कहा कि शिविर के माध्यम से सभी वर्ग के लोग जुड़े और योजनाओ का लाभ लें। आपने सभी अधिकारियों से कहा कि आवेदनों को विधिवत संधारित करें तथा जिन्हें मौके पर लाभ दिया जा सकता है उन्हें लाभान्वित करें। कलेक्टर ने किसानो से कहा कि शासन द्वारा निर्धारित दर पर धान का उपार्जन किया जा रहा है। उन्होंने अधिकारियो को निर्देश दिये कि धान खरीदी में किसान को किसी भी प्रकार की दिक्कत नही हो, इसका अधिकारी ध्यान रखे। केंद्र में समस्त सुविधायें मुहैया रहे, इसका ध्यान रखे। उन्होने कहा कि यात्रा के माध्यम से नई कृषि तकनीको की जानकारी भी किसानो को दी जा रही है। ड्रोन का उपयोग करके सिंचाई की सुविधा, कीटनाशक का छिडक़ाव तथा उवर्रक का छिडक़ाव कम लागत और कम समय में किया जा सकता है। इस अवसर पर ड्रोन के उपयोग का प्रदर्शन भी आम जनता के समक्ष किया गया। कलेक्टर ने निर्देश दिये कि खंड स्तरीय अधिकारी एक दिन पहले ग्राम का निरीक्षण कर ले, लोगो के आवेदन ले लें। जिले को नम्बर 1 में लाने के लिए सभी जन सहयोग करे।
बच्चे देश का भविष्य
सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी ने कहा की विकसित भारत संकल्पि यात्रा का उद्देश्य भारत मे विकास कि लहर लाना है। योजनाओं से लाभ पहुंचना यात्रा का उद्देश्य है। रथो के माध्यम से योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। शासन कि योजनाओं से ग्रामीण जनो को अवगत कराने के साथ ही, विभागीय स्टालो के माध्यम से योजना के संबंध में जानकारी प्राप्त की जा सकती है, यदि योजना का लाभ नही मिला है तो, संबंधित स्टाल में अपना आवेदन विभाग को दें, जिससे आपकी समस्या का निराकरण किया जा सके। श्रीमती तिवारी ने निर्देश दिये कि सभी पात्र हितग्राहियों को जन कल्याण योजनाओं कि जानकारी दी जाए। उन्होंने कहा कि बच्चे देश का भविष्य है । बच्चे मन लगाकर पढ़े एवं उच्ची पदों पर पहुँच कर ग्राम, जिला, प्रदेश का नाम रोशन करें ।
सरकार ने किया योजना का संचालन
जनपद अध्यक्ष ममता सिंह ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य है कि हर ग्रामीण जन को शासकीय योजनाओं का लाभ मिले और वह योजनाओं का लाभ लेकर अपने जीवन स्तर को ऊंचा उठाये। हर वर्ग के कल्याण के लिए सरकार ने योजना का संचालन किया है, जरूरत है आगे बढ़ कर उसका लाभ लेने की। जिला पंचायत उपाध्यक्ष अन्नू सिंह ने कहा कि आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के स्टाल लगाए गए हैं, उसका लाभ ग्रामीण जन उठाये। अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति को पहली पंक्ति में लाना इस यात्रा को उद्देश्य है।
हितग्राहियों को किया लाभान्वित
कार्यक्रम में उपाध्यक्ष जिला पंचायत अन्नू सिंह, मानपुर जनपद पंचायत अध्यक्ष ममता सिंह, एस डी एम मानपुर कमलेश पुरी , सी ई ओ जनपद पंचायत मानपुर राजेन्द्र त्रिपाठी, जनपद सदस्य, मौजी लाल चौधरी जिला शिक्षा अधिकारी, जिला समन्वयक ग्रामीण आजीविका मिशन, जिला समन्वयक एन आर एल एम, संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं, आयुष अधिकारी, सहायक संचालक मत्स्य विभाग, उप संचालक कृषि विभाग, कार्य पालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय, जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक रवि शुक्ला, सहित अन्य विभागों के जिला प्रमुख अधिकारी के साथ खंड स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। इसी तरह ग्राम पंचायत धनवाही में भी विकसित भारत संकल्पि यात्रा शिविर का आयोजन कर ग्रामीणो की समस्यााओ का निदान, शासकीय योजनाओ की जानकारी देने के साथ ही विभिन्न योजनाओ से पात्र हितग्राहियो को लाभान्वित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed