जिला कलेक्टर ने कोविड-19 वेक्सीनेशन और आयुष्मान भारत कार्ड के कार्यों का लिया जायजा
जिला कलेक्टर ने कोविड-19 वेक्सीनेशन और आयुष्मान भारत कार्ड के कार्यों का लिया जायजा
कटनी- कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने बुधवार को ढीमरखेड़ा विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम उमरियापान तथा बहोरीबंद विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम स्लीमनाबाद एवं तेवरी का विजिट किया। इस दौरान उन्होने क्षेत्र में किये जा रहे कोविड-19 वेक्सीनेशन कार्य का जायजा लिया। साथ ही आयुष्मान केन्द्रों में कार्ड पंजीयन के कार्यो का भी रिव्यू किया। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत जगीश चन्द्र गोमे भी मौजूद रहे। अपने विजिट के दौरान कलेक्टर श्री मिश्रा ने ग्राम उमरियापान में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया। जहां उन्होने परिसर में आवश्यक साफ-सफाई की व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में किये जा रहे कोविड-19 टीकाकरण कार्य का भी जायजा लिया। इस दौरान उन्होने निर्देशित किया कि कोविड-19 वेक्सीनेशन के लिये कराई जा रही मुनादी में आधार कार्ड के साथ मोबाईल नंबर लाने के लिये भी जानकारी का प्रचार-प्रसार करायें। वहीं उन्होने टीकाकरण केन्द्र पर भी उपस्थित लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाने के लिये निर्देशित किया। आयुष मित्र द्वारा टीकाकरण एवं इलाज के लिये स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचे व्यक्तियों से स्वतः जानकारी लेकर आयुष्मान कार्ड ना बनाने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश कलेक्टर ने दिये। वहीं आयुष्मान कार्ड बनाने के लिये ग्राम के रोजगार सहायकों पंचायत दर्पण पोर्टल से पात्र हितग्राहियों की सूची निकाल कर सीएससी, वीएलई के साथ घर-घर जाकर हितग्राहियों का कार्ड बनाने तथा प्रतिदिन की रिपोर्ट लेकर समीक्षा करने के निर्देश दिये। ग्राम स्लीमनाबाद एवं तेवरी के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान 01 अप्रैल 2021 से 45 वर्ष से अधिक उम के सभी व्यक्तिर्या का टीकाकरण प्रारंभ हो रहा है, जिसके लिये कार्ययोजना अन्नाने तथा ग्रामवार मैपिंग कर डोज अनुसार नजदीकी टीकाकरण केन्द्रों की स्थापना कर टीकाकरण कराने के निर्देश कलेक्टर ने दिये। साथ ही प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों की भूमि को बाउण्ड्रीवॉल बनाकर सुरक्षित करते हुये वृक्षारोपण कराने के भी निर्देशित किया। इस दौरान विजिट में जिला टीकाकरण अधिकारी समीर सिंघई, जिला प्रबंधक ई-गवर्नेन्स सोसाईटी सौरभ नामदेव सहित अन्य विभागीय अधिकारी भी मौजूद रहे।