जिला स्वास्थ्य एवं महिला बाल कल्याण समिति की बैठक संपन्न
जिला स्वास्थ्य एवं महिला बाल कल्याण समिति की बैठक संपन्न
अनूपपुर। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में 06 अक्टूबर को जिला स्वास्थ्य एवं महिला बाल कल्याण समिति की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें पदाधिकारी के रूप में जिला पंचायत सदस्य भूपेन्द्र सिंह, श्रीमती भुवनेश्वरी सिंह, श्रीमती किरण चर्मकार, डॉ. ए. के. अवधिया, डॉ. आर. के. वर्मा, डॉ. धनीराम सिंह, महिला एवं बाल विकास के जिला परियोजना अधिकारी विनोद परस्ते विनोद परस्ते उपस्थित रहे। बैठक में जिला अंतर्गत पदस्थ चिकित्सकों, पैरामेडिकल स्टाफ की पदस्थापना संबंधी जानकारी तथा नवीन चिकित्सकों की उपस्थिति संबंधी जानकारी प्रस्तुत की गयी। औषधियों की उपलब्धता / आपूर्ति की जानकारी प्रदाय की गयी। एम.सी.एच. कार्यक्रम के अंतर्गत संस्थागत प्रसव, टीकाकरण तथा वैक्सीन के वितरण उपलब्धता एवं मिशन इन्द्रधनुष के प्रगति की जानकारी प्रस्तुत की गयी। मानसिक रोग स्वास्थ्य कार्यक्रम / एन.सी.डी. कार्यक्रम के क्रियान्वयन तथा प्रगति के संबंध में विस्तृत रूप से अवगत कराया गया। एच.डब्ल्यू.सी. केन्द्रों में विभिन्न प्रकार की जांचो तथा स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में अवगत कराया गया। स्कूल हेल्थ कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न छात्रवासों / स्कूलों में विद्यार्थियों के स्वास्थ्य परीक्षण की जानकारी प्रस्तुत की गयी।
