जिला अस्पताल के सिविल सर्जन यशवंत वर्मा हुए कोरोना पॉजिटिव , शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर दिनेश बरोदा को सौंपा चार्ज
जिला अस्पताल के सिविल सर्जन यशवंत वर्मा हुए कोरोना पॉजिटिव , शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर दिनेश बरोदा को सौंपा चार्ज
कटनी॥ जिला अस्पताल के सिविल सर्जन यशवंत वर्मा ने खुद कोरोना पॉजिटिव होते ही इसकी पहली सूचना सीएमएचओ प्रदीप मुड़िया को दी सूचना मिलते ही डॉक्टर यशवंत वर्मा की जगह शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर दिनेश बरोदा को सिविल सर्जन का चार्ज सौपा गया है। कोरोना संक्रमण (COVID 19) का संकट स्वास्थ्य विभाग के ऊपर भी गहराता जा रहा है। कोरोना वायरस जिले समेत पूरे शहर एवं गांव में कोरोना वॉरियर्स (Corona Warriors) को तेजी से अपना शिकार बना रहा है। ताजा मामला जिला अस्पताल के सिविल सर्जन कोरोना पॉजिटिव पाए गए। दरअसल, कटनी जिला अस्पताल में पदस्थ सिविल सर्जन कोरोना संक्रमित मरीज के कांटेक्ट में आए थे। पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आने के बाद सिविल सर्जन का कोरोना टेस्ट किया गया, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ के संक्रमित होने पर स्वास्थ्य विभाग की टेंशन बढ़ गई है। कटनी जिला अस्पताल के सीएमएचओ प्रदीप मुड़िया ने मीडया कर्मियों को जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉक्टर यशवंत वर्मा ने खुद जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना पॉजिटिव हो गए है यह ख़बर पूरे जिला अस्पताल में आग की तरह फैल गई और तुरंत ही जिला अस्पताल के सीएमएचओ प्रदीप मुड़िया ने सिविल सर्जन का चार्ज शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर दिनेश बरोदा को दिया है और सिविल सर्जन यशवंत वर्मा को जिला अस्पताल के कोविड वॉर्ड में भर्ती कराया गया है जहा उनका कोविड का इलाज़ शुरू कर दिया गया है।