करकेली विकासखण्ड की जनपद स्तरीय बैंकर्स समन्वय समिति की बैठक आयोजित

0

उमरिया। प्रदेश सरकार एवं भारत सरकार व्दारा संचालित स्वरोगार मूलक योजनाओं से पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करानें हेतु करकेली विकासखण्ड की जनपद स्तरीय बैंकर्स समन्वय समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार
में संपन्न हुई। बैठक में एनआरएलएम, एनयूएलएम, मत्स्य पालन विभाग, पशु पालन विभाग, कृषि विभाग तथा उद्योग विभाग व्दारा संचालित स्वरोजगार योजनाओं के प्रगति की समीक्षा की गई तथा विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबंधकों को उनकी शाखाओं में लंबित प्रकरणों में स्वीकृति एवं वितरण की कार्यवाही के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित होने वाले शिविरों में विभिन्न योजना तथा बीमा योजनाओं का लाभ दिलाने हेतु स्टाल लगाने के निर्देश दिए गए। बैठक में यात्रा के दौरान किसान क्रेडिट कार्ड प्राथमिकता के साथ बनानें के निर्देश दिए गए। इस अवसर पर अग्रणी बैंक प्रबंधक, आर सेटी के संचालक, नावार्ड के उप प्रबंधक, विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा विभिन्न बैंकों के जिला समन्वयक एवं बैंक प्रबंधक उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *