जिला स्तरीय जनसुनवाई बडवारा में आयोजित कलेक्टर ने सुनी ग्रामीणों की समस्यायें

जिला स्तरीय जनसुनवाई बडवारा में आयोजित कलेक्टर ने सुनी ग्रामीणों की समस्यायें
कटनी।। कलेक्टर दिलीप कुमार यादव की मौजूदगी में बडवारा के तहसील प्रांगण में जिला स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे जिला पंचायत सीईओ शिशिर गेमावत उपस्थित रहें। समाचार लिखें जाने तक कलेक्टर ने 15 आवेदकों की समस्याएं सुन कर अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के दिशा-निर्देश दिए। जनसुनवाई के दौरान सामाजिक सुरक्षा पेंशन,खसरा सुधार, बिजली देयक में सुधार सहित खराब ट्रांसफार्मर बदलने जैसी शिकायतों और समस्याओं के निराकरण का लोगों ने आवेदन दिया। इस दौरान एसडीएम कटनी प्रदीप कुमार मिश्रा, जिला आबकारी अधिकारी आर के बघेल, जिला कार्यक्रम अधिकारी नयन सिंह, अधीक्षक भू-अभिलेख डॉ राकेश कुमार, लोकसेवा जिला प्रबंधक दिनेश विश्वकर्मा, कार्यपालन यंत्री जलसंसाधन, लोकस्वास्थ्य यांत्रिकी एवं पी डब्ल्यू डी, तहसीलदार संदीप सिंह ठाकुर, सी ईओ जनपद पंचायत बड़वारा के के पांडेय सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौके पर उपस्थित हैं।