धारदार चाकू के साथ दों आरोपी गिरफ्तार

धारदार चाकू के साथ दों आरोपी गिरफ्तार
कटनी।। कुठला पुलिस ने रीठी रोड़ सुखसागर ढाबा के पास कुंटल पारधी पिता नानका पारधी उम्र 56 वर्ष निवासी ग्राम कूड़ों का धारदार चाकू लिए पकड़ा हैं। इसी प्रकार ग्राम चनेहटा यात्री प्रतिक्षालय के पास साकीलाल पारधी पिता कुंजीलाल पारधी उम्र 50 वर्ष निवासी ग्राम कूड़ों के कब्जे से बकानुमा चाकू को जप्त किया गया । आरोपियों के विरुद्ध पृथक पृथक अपराध धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत पंजीबद्ध कर विधि संगत कार्यवाही की गई है ।