जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने बच्चों के साथ मिलकर किया पौधारोपण,रोपे फलदार पौधे

जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने बच्चों के साथ मिलकर किया पौधारोपण,रोपे फलदार पौधे
कटनी। जिले में चलाए जा रहे हरियाली महोत्सव अभियान के तहत ग्राम पंचायत डिठवारा में वृहद पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत कटनी के उपाध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम के प्रारंभ में ग्राम पंचायत डिठवारा के सरपंच, उपसरपंच, सचिव और ग्राम के गणमान्य नागरिकों ने जिला पंचायत कटनी के उपाध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा का स्वागत किया। इसके उपरांत शासकीय प्राथमिक शाला परिसर में स्कूल स्टाफ, बच्चों एवं ग्राम पंचायत के प्रतिनिधियों की उपस्थिति फलदार पौधों का रोपण किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री विश्वकर्मा ने पौधा लगाने भर से पर्यावरण का संरक्षण नहीं होगा और न ही हरियाली आएगी। हमे जिम्मेदारी के साथ इन पौधों की देखभाल भी करनी होगी। जिससे ये पौधे वृक्ष का रूप लेकर हमारे आने वाले कल को सुरक्षित कर सकें। इस अवसर पर स्कूल स्टाफ, बच्चों एवं ग्राम पंचायत के प्रतिनिधियों की मौजूदगी रही। कार्यक्रम समाप्त होने के उपरांत श्री विश्वकर्मा ने ग्रामवासियों से मिलकर शासन की योजनाओं से उन्हें अवगत कराया और उनकी बिजली, पानी की समस्याओं को तुंरत अधिकारियों से बात कर हल किया और स्कूल के बच्चों से वार्तालाप कर उनके उज्वल भविष्य का आशीर्वाद दिया।