जिला परिवहन अधिकारी ने चेकिंग अभियान के दौरान 8 वाहनों से 20500 रूपए शमन शुल्क वसूल किया गया
गिरीश राठौड़
अनूपपुर / जिला परिवहन अधिकारी,अनूपपुर सुरेंद्रसिंह गौतम द्वारा पिकप वाहनों द्वारा यात्रियों का परिवहन से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने हेतु फूंनगा चौकी के पास 28 मई को जांच की कार्रवाई की गई जिसमें पिकअप वाहन यात्रियों का परिवहन करते पाए जाने पर चलानी कार्यवाही की गई।
जांच के दौरान वाहनों के परमिट फिटनेस बीमा पीयूसी अग्निशमन यंत्र ड्राइवर लाइसेंस मेडिकल किट hsrp नंबर प्लेट आदि की जांच की गई। इस कार्यवाही के दौरान 50 वाहनों की चेकिंग की गई उनमें से 8 वाहनों से शमन शुल्क ₹20500/- वसूल किया गया एवं एक माल यान बिना परमिट पाए जाने पर फूंनगा चौकी में रखा गया जिला परिवहन अधिका सुरेंद्र सिंह गौतम ने बताया कि चालकों को निर्देशित किया गया कि वैध दस्तावेज होने पर ही वाहन संचालित करें एवं अवैध रूप से संचालित पिकअप वाहन चालकों को निर्देशित किया गया कि पिकअप में सवारी ना बैठाई जाए ,वाहनों के विरुद्ध चेकिंग कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी l