पिछड़ा वर्ग आरक्षण को लेकर बहुजन समाज पार्टी की जिला इकाई ने राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन
पिछड़ा वर्ग आरक्षण को लेकर बहुजन समाज पार्टी की जिला इकाई ने राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन
कटनी ॥ जिला मुख्यालय पर जिला बहुजन समाज पार्टी की जिला इकाई द्वारा आज महामहिम राज्यपाल के नाम से तहसीलदार महोदया जी को ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में पिछड़े वर्ग की सहभागिता को अचानक समाप्त कर दिया गया है जो की पिछड़ी जातियों के साथ अन्याय हुआ है जिससे पिछड़ा वर्ग अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहा है इस अन्याय के विरोध में बहुजन समाज पार्टी ने आज जिला कलेक्ट्रेट परिसर में एकत्रित होकर विरोध दर्ज कराया है। इस दौरान बसपा लोकसभा जोन प्रभारी धनीराम जी, नगर अध्यक्ष अनुज जी, जिला उपाध्यक्ष सुदामा कोरी जी, बसपा नेता महेंद्र गुड्डू सोनी, बसंत बर्मन जी, पूर्व विधान सभा प्रत्याशी प्रमोद गुप्ता जी, उमेश चौधरी, विश्वनाथ चौधरी, राजा, ओमप्रकाश, शंकर, ब्रजमोहन आदि भारी संख्या में कार्यकर्ता जन उपस्थित रहे।