संभाग की फुटबाल टीम प्रदेश में रही अव्वल

खिलाडिय़ों को कमिश्नर ने दी बधाई
अमलाई। कमिश्नर राजीव शर्मा की फुटबॉल क्रांति की पहल पूरे शहडोल संभाग प्रदेश में रंग ला रही है। कमिश्नर की पहल से प्रेरित समस्त ग्राम पंचायतों में फुटबॉल टीम का गठन किया गया है,जिसमें युवा फुटबॉल खेल कर अपने भविष्य का मार्ग प्रशस्त कर रहे हैं। संभाग के युवा फुटबॉल खिलाड़ी आज मध्यप्रदेश में नहीं बल्कि पूरे देश में फुटबॉल खेलने जा रहे हैं तथा शहडोल संभाग का नाम पूरे देश में रोशन कर रहे हैं। इसी कड़ी में राज्य शालेय फुटबॉल 19 वर्ष आयु वर्ग के बालक 18 से 21 नवंबर तक विदिशा में आयोजित हुई। जिसमें जनजातीय कार्य विभाग शहडोल संभाग की फुटबॉल टीम ने मध्यप्रदेश में विजेता होने का गौरव प्राप्त किया।
टूर्नामेंट में लीग मुकाबले में ग्वालियर संभाग, नर्मदापुरम संभाग, रीवा संभाग, इंदौर संभाग की टीमों से जीतकर संभाग की टीम ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया। सेमीफाइनल में भोपाल संभाग से जीतकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल में सागर संभाग से जीतकर विजेता होने का गौरव प्राप्त किया। जीत के पश्चात शहडोल संभाग की टीम ने जनरल मैंनेजर शेख खलील कुर्रेशी जिला खेल प्रभारी जनजातीय कार्य विभाग एवं शिक्षा विभाग अनूपपुर थे। कप्तान राहुल लोधी, टीम के खिलाड़ी विनोद बैगा, मोहन बैगा, अंशुमन यादव, अनिकेत साकेत, आर.एन. पासवान, अनुराग कोल, लखन सिंह प्रतियोगिता में शहडोल और अनूपपुर जिले के खिलाडिय़ों ने भाग लिया। कप्तान राहुल लोधी को बेस्ट प्लेयर का अवार्ड भी दिया गया। विजेता टीम को कमिश्नर राजीव शर्मा ने बधाई दिया। इस दौरान डिप्टी कमिश्नर श्रीमती मीनिषा पांडेय, संयुक्त आयुक्त विकास मगन सिंह कनेश, संयुक्त संचालक शिक्षा सहदेव सिंह मरावी ने भी उत्कृष्ट प्रदर्शन पर खिलाडिय़ों को बधाई दी तथा उज्जवल भविष्य की कामना की है।
********