डीएम अंधेरे में: पनडुब्बी हटाओ हम जांच करने आ रहे हैं

0

विभाग के नहीं, ठेकेदार का हितुआ बना खनिज अमला

अनूपपुर। सोन नदी में जल भराव वाले स्थान पर जो ठेके में दिये गये भू-खण्ड से भी बाहर है, उस स्थान पर कामर्स एसोसिएट्स नामक ठेका कंपनी के द्वारा पनडुब्बी लगाकर रेत निकाली जा रही है। सोशल मीडिया में मौके की लाईव तस्वीरे खनिज विभाग तक पहुंचने के 24 से 28 घंटे बाद अनूपपुर का खनिज अमला मौके पर पहुंचता है और पनडुब्बी नहीं मिली कि जांच तैयार की जाती है। सोशल मीडिया की लाईव तस्वीरों को लेकर भी ठेकेदार को कोई नोटिस और निकाली गई रेत का जुर्माना जैसी औपचारिकता तक पूरी नहीं की जाती। इस पूरे मामले में प्रभारी खनिज अधिकारी ने कलेक्टर तक को अंधेरे में रखा। जबकि कड़वा सच यह है कि विभाग के जिम्मेदारों ने ठेकेदार का साझेदार बनकर किसी भी खदान की सीमा रेखा तक चिन्हित नहीं करवाई है। सीमा रेखा से बाहर दूर-दूर तक नदी के किनारे अनाधिकृत तौर पर वाहनों के लिए सडक़ बनाई गई है, जो अनूपपुर से लेकर सीतापुर और जमुना कोतमा क्षेत्र तक में स्पष्ट नजर आती है। खनिज विभाग ने कलेक्टर हर्षल पंचोली और माईनिंग कार्पाेरेशन तक को इस मामले में अपने फायदे के लिए गुमराह किया।

पनडुब्बी चालक ने खोली पोल

(अब तो मानेंगे….पनडुब्बी चल रही है)

चचाई में विद्युत मण्डल के कालोनी से सटे क्षेत्र में बीते 4 से 5 महीनों से अवैध रूप से जल भराव व आवंटित भू-खण्ड से परे पनडुब्बी लगाकर रेत निकाली जा रही है, कामर्स एसोसिएट्स के तथाकथित कारिंदे इस क्षेत्र में खनिज संपदा के साथ पॉवर प्लांट और नदी के तके लिए नासूर बन चुके है, खनिज माफिया का साझेदार बन चुका विभाग और उसके कर्मचारियों को भले ही लाईव पनडुब्बी नजर न आई हो, लेकिन पनडुब्बी को चलाने के लिए उत्तरप्रदेश से आये 20-20 हजार मासिक वेतन के 4 कर्मचारियों ने पनडुब्बी को चलाने और प्रतिदिन यहां से 35 से 40 हाईवा नदी के बीच से रेत निकालने की बात को स्वीकारा है। मीडिया को दिये गये बयान में उन्होंने खुद बताया कि चार से पांच महीने से यहां काम कर रहे हैं, आवंटित खदान से 4 से 500 मीटर दूर पनडुब्बी लगाकर जहां रेत निकाली जा रही है, वहां तक ठेकेदार ने सडक़ भी बनाई है, लेकिन आंखो में पट्टी बांधकर धृतराष्ट्र बने खनिज अमले के जिम्मेदारों को सिर्फ कलेक्टर को गुमराह करना और अपनी जेबे भरने से ही मतलब है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed