डोलोमाइट खदान संचालक ने ग्रामीणों से की दबंगई,खदान संचालक के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता सहित एससी/एसटी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध,मामला बड़वारा थाना क्षेत्र के भदावर का

डोलोमाइट खदान संचालक ने ग्रामीणों से की
दबंगई,खदान संचालक के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता सहित एससी/एसटी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध,मामला बड़वारा थाना क्षेत्र के भदावर का
कटनी।। बड़वारा थाना अंतर्गत ग्राम भदावर में संचालित एक डोलोमाइट की खदान में विस्फोट के मामले के संबंध मे पुलिस ने खदान संचालक के विरुद्ध विभन्न धाराओं के तहत प्रकरण पंजीबद्ध के पुरे मामले की विवेचना शुरू कर दी गईं हैं। पुलिस कार्यवाही के संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया ने अधिकारिक जानकारी देते हुए बताया कि.थाना बड़वारा अंतर्गत ग्राम भदावर में डोलोमाइट खदान संचालक एवं ग्रामीणों के मध्य हुए विवाद पर खदान संचालक के विरुद्ध धारा 288, 125, 125a, 296, 351(2),3(5) भारतीय न्याय संहिता, 3(1)(द),3(1)(घ),3(2)(va) एससी/एसटी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है । इस पुरे मामले मे पुलिस ने अपनी जांच प्रारम्भ कर दी हैं।
क्या था मामला:-जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह खदान में किये गए विस्फोट के बाद पत्थर गांव में आकर गिरे। यह तो गनीमत रही कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। बताया जाता है कि जिस समय यह घटना हुई, उस समय खदान संचालक भी वहीं पर मौजूद थे और ग्रामीणों ने जब इस बात का आपत्ती जताते हुए विरोध किया तो स्वयं खदान संचालक ने दबंगई दिखाते हुए प्रशासन की मौजूदगी में खुलकर गाली-गलौज, धमकी और यहां तक कि बंदूक निकालने तक की धमकी देते हुए ग्रामीणों को भरी भीड़ में गालियां दीं. इस पूरी घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमे खदान संचालक द्वारा खुलेआम गाली दी जा रही है।