यहाँ आना न भूलें : 24 दिसम्बर की शाम हो रही मो.रफी के नाम
शहडोल। योगा समूह शहडोल और मो.रफी फैंस शहडोल के द्वारा आगामी 24 दिसम्बर को मो.रफी की याद में मानस भवन में वृह्द कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, मो. रफी की 100 वीं वर्षगांठ के अवसर पर कार्यक्रम के आयोजन की तैयारियां पूरी कर ली गई है। आयोजक मण्डल के द्वारा बताया गया कि शाम 6 बजे से रात्रि 9:30 बजे तक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा, कार्यक्रम में मो. रफी के प्रशंसकों और संगीत प्रेमियों को समय पर उपस्थित होकर अपना स्थान सुनिश्चित करने की अपील की गई है।