अनूपपुर में डबल मर्डर: धारदार हथियार से दो की हत्या, एक महिला गंभीर

0
लखनपुर गांव में सुबह हुई वारदात, पुलिस व डॉग स्क्वॉड जुटे जांच में
जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर लखनपुर गांव में एक घर में किसान और नौकरानी के रक्तरंजित शव मिले हैं जबकि किसान की पत्नी गंभीर रूप से घायल हालत में मिली। तीनों के सिर और चेहरे पर धारदार हथियार से वार किए गए हैं। यह घटना बुधवार सुबह की है, प्राप्त जानकारी के अनुसार किसान के बेटे ने सबसे पहले घर में खून से लथपथ शव देखे, इसके बाद कोतवाली पुलिस को सूचना दी।
(अरविन्द द्विवेदी)
अनूपपुर।कोतवाली थाना क्षेत्र के लखनपुर गांव में आज सुबह सनसनीखेज वारदात हुई। अज्ञात हमलावरों ने धारदार हथियार से हमला कर दो लोगों की हत्या कर दी, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल है। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। डॉग स्क्वॉड की टीम भी घटनास्थल पर बुलाया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, मृतकों की पहचान राजेंद्र उर्फ बबलू पटेल (40) पिता हंसलाल पटेल, निवासी लखनपुर और सीमा बैगा (25) पिता ऐतू बैगा, निवासी डालाडीह थाना कोतवाली के रूप में हुई है। दोनों मृतकों के सिर और चेहरे पर धारदार हथियार से वार किए गए थे। वहीं हमले में रूपा पटेल (38) पति राजेंद्र पटेल, निवासी लखनपुर गंभीर रूप से घायल हुई हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।
गांव में दहशत का माहौल, पुलिस जुटी आरोपियों की तलाश में 
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक मोती उर्र रहमान ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार दो लोगों की हत्या और एक के गंभीर रूप से घायल होने की पुष्टि हुई है। पुलिस टीम सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है और जल्द ही मामले का खुलासा किए जाने की उम्मीद है। मौके पर उपस्थित ग्रामीणों का कहना है कि राजेंद्र का परिवार आर्थिक रूप से काफी संपन्न है। उनके पास दो ट्रैक्टर सहित खेती किसानी में उपयोग होने वाली कई मशीनें हैं जिन्हें परिवार किराए पर देता है। कई एकड़ सिंचित खेती है लेकिन गांव में किसी से कोई रंजिश भी नहीं है। फिलहाल गांव में दोहरी हत्या की वारदात से दहशत का माहौल है और पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
घर पर पिता व नौकरानी का मिला शव, माँ की हालत गंभीर 
मृतक के बेटे आलोक पटेल ने बताया कि हमारा परिवार खेती करता है, मैं मंगलवार रात 11 बजे घर से ट्रैक्टर लेकर खेत चला गया था। हम पक्का घर बनवा रहे हैं इसलिए सभी खुले बरामदे में ही सो रहे हैं। आज सुबह जब मैं घर पहुंचा तो पापा खून से लथपथ बरामदे के पिलर पर पड़े थे और नौकरानी सीमा का शव उसके बिस्तर पर था। मम्मी की हालत गंभीर हैं, वह कुछ भी बोलने के स्थिति में नहीं थी। उन्हें शहडोल मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। छोटा भाई आयुष पटेल (8) घर के अंदर सो रहा था, उसे किसी के बारे में कोई जानकारी नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed