गणतंत्र दिवस परेड में राष्ट्रीय सेवा योजना के दिल्ली क्षेत्रीय निदेशालय के दल प्रभारी होंगे मानपुर के डॉ. अनिल

0
उमरिया।जिले के मानपुर निवासी और हरियाणा के पंचकूला स्थित गवर्नमेंट पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज में बतौर असिस्टेंट प्रोफेसर सेवाएं दे रहे डॉ अनिल कुमार पाण्डेय नई दिल्ली में आयोजित होने वाले आगामी 76 वें गणतंत्र दिवस परेड समारोह में एनएसएस के दिल्ली क्षेत्रीय निदेशालय का बतौर दल प्रभारी प्रतिनिधित्व करेंगे।
भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा इस एक महीने के कैंप का आयोजन आगामी 1 से 31 जनवरी तक नई दिल्ली में किया जा रहा है। कैंप में देश के सभी राज्यों से 200 एनएसएस स्वयंसेवक हिस्सा लेकर गणतंत्र दिवस के दिन कर्तव्य पथ पर देश के सशस्त्र बलों के साथ परेड में देश के प्रथम नागरिक और आमंत्रित अंतरराष्ट्रीय गणमान्य को सलामी देंगे।
कैंप के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि कैंप में स्वयंसेवकों को विभिन्न सामाजिक-सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हिस्सेदारी करने के साथ ही नेतृत्व विकास और परेड (मार्च-पास्ट) का प्रशिक्षण दिया जाता है। कैंप में स्वयंसेवकों को न केवल आपस में बातचीत करने का अवसर मिलता है, बल्कि अन्य राज्यों की परंपराओं,  रीति-रिवाजों, संस्कृतियों और भाषाओं को भी सीखने और जानने का मौका मिलता है। गणतंत्र दिवस परेड शिविर में स्वयंसेवकों समेत कार्यक्रम अधिकारियों को राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, भारत सरकार के मंत्रियों सहित अन्य अधिकारियों से शिष्टाचार भेंट करने का भी अवसर मिलता है।
डॉ. पाण्डेय को एनएसएस की गतिविधियों में उल्लेखनीय योगदान के लिए पूर्व में उन्हें जयपुर के विवेकानंद ग्लोबल विश्वविद्यालय में आयोजित उत्तर क्षेत्र पूर्व गणतंत्र दिवस परेड कैंप में हरियाणा राज्य के दल नायक के रूप में और चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय, जींद में आयोजित एनएसएस के राष्ट्रीय एकीकरण शिविर में भी उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया जा चुका है।
शहडोल कोतवाली में बतौर सहायक उपनिरीक्षक के पद पर सेवाएं दे रहे बड़े भाई रामराज पाण्डेय और पुलिस विभाग में सहायक उपनिरीक्षक के पद से सेवानिवृत्त पिता छत्रपाल पाण्डेय और माता सुशीला पाण्डेय ने डॉ पाण्डेय की इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर की है। डॉ पाण्डेय के दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस परेड में बतौर एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी भाग लेने पर मानपुर रहवासी उनके पारिवारिक मित्रों और रिश्तेदारों ने भी बधाइयां प्रेषित कर अपनी शुभकामनाएं दी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed