कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के जीपीएम जिला संयोजक डॉ. संजय शर्मा पुनः बने

0

GPM -कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के जीपीएम जिला संयोजक डॉ. संजय शर्मा पुनः बने

प्रान्तीय संयोजक कमल वर्मा के अनुमोदन से जारी हुई नई कार्यकारिणी

29 से 31 दिसम्बर तक होने वाली ‘कलम बंद काम बंद’ आंदोलन को सफल बनाने की अपील

गौरेला पेण्ड्रा मरवाही (12 दिसंबर 2025) :
छत्तीसगढ़ राज्य के 100 से अधिक मान्यता प्राप्त कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधि संगठन छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रान्तीय संयोजक कमल वर्मा के अनुमोदन से जिला गौरेला पेण्ड्रा मरवाही में नवीन जिला कार्यकारणी का गठन किया गया है, जिसमें विभिन्न विभागों के अधिकारियों कर्मचारियों को विभिन्न पदों का दायित्व सौंपते हुए, डॉ. संजय शर्मा को पुनः कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन जिला संयोजक बनाया गया है।

कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के नव गठित जिला कार्यकारिणी में संरक्षक जिला शिक्षा अधिकारी रजनीश तिवारी, पेंशनर एसोसिएशन जिलाध्यक्ष कमाल खान, प्राचार्य केबी दीक्षित, जिला संयोजक डॉ. संजय शर्मा
जिला उप संयोजक सचिन तिवारी, दिनेश राठौर, जिला महासचिव, आकाश राय, सत्यनारायण जायसवाल को बनाया गया है। महिला प्रकोष्ठ की जिम्मेदारी कविता शर्मा, मोनिका सिंह, डॉ. प्रीति सिंह को दी गई है।

तहसील संयोजक में गौरेला का अरूण कछवाहा, पेण्ड्रा का अजय चौधरी, मरवाही का आईपी चन्द्रा, सकोला का ध्यान सिंह सलाम और बस्ती का बुद्धराम पैकरा पैकरा को बनाया गया है। सचिव का दायित्व प्रीतम कोशले, अभिषेक शर्मा, पीयूस गुप्ता को सौंपा गया है। कोषाध्यक्ष एनपी रौतेल व अरविन्द उरमलिया, मीडिया प्रभारी बलराम तिवारी, सह संयोजक दीपक सैनी, प्रकाश रैदास, जनभान सिंह पैकरा, लालबहादूर कौशिक, डॉ.एमएस मराबी, जनार्दन मण्डल, दीपक तिवारी, छोटेलाल बनवासी, परसराम चौधरी, राजेश चौधरी, कैलाश लदेर, एसएल कुर्रे बने हैं। वहीं संगठन सचिव अजय सप्रे, जेपी पैकरा, शत्रुघन साहू, बलराम सिंह मराबी, गजेन्द्र रात्रे, सूरज सिंह चौहान, जहीर अब्बास, राकेश चौधरी, ओमप्रकाश सोनवानी, बुद्धराम सिंह मरकाम, बैजन्ती पैकरा, अनीता कवंर, संजय सोनी, सौरभ दुबे, उदय भारती एवं कन्हैया सोनवानी को बनाया गया है। उपरोक्त नवीन नियुक्तियों की सूचना जिला प्रशासन एवं जिले के समस्त विभाग प्रमुखों को दे दी गई है।

जिला संयोजक डॉ. संजय शर्मा ने सभी नव नियुक्त पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कर्मचारियों की 11 सूत्रीय मांग और मोदी की गारंटी लागू कराने के लिए 29 से 31 दिसम्बर तक होने वाली ‘ कलम बंद काम बंद’ आंदोलन को सफल बनाने के लिए जुट जाने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed