25 टन दाल ट्रक में लोड करवाकर चालक और ट्रक मालिक फरार ,ट्रांसपोर्ट कारोबारी की शिकायत पर कुठला पुलिस ने शुरू की जांच
25 टन दाल ट्रक में लोड करवाकर चालक और ट्रक मालिक फरार ,ट्रांसपोर्ट कारोबारी की शिकायत पर कुठला पुलिस ने शुरू की जांच
कटनी। कुठला थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट कारोबारी से 25 टन दाल ट्रक में लोड करवाकर चालक और ट्रक मालिक फरार हो गए हैं। जिसकी शिकायत ट्रांसपोर्ट कारोबारी ने कुठला थाने में की है। पुलिस ने शिकायत की जांच शुरु कर दी है। फिलहाल ट्रक चालक और उसके मालिक के संबंध में कोई जानकारी नहीं मिली है। कुठला क्षेत्र चाका स्थित ओमकार रोड लाइन्स ट्रांसपोर्ट के संचालक लक्ष्मीनिवास पांडेय ने बताया कि उनके मोबाइल पर सात अक्टूबर को काॅल आया। जिसमें काॅल करने वाले ने बताया कि वह झारखंड के हजारी बाग का रहने वाले प्रकाश कुमार है और वह ट्रक मालिक है। प्रकाश कुमार ने ट्रक से सामग्री बिहार भेजने की बात की। जिस पर उसे आफिस बुलाया गया। आफिस में दाल लोड कर बिहार के पटना और अरवल भेजने के लिए 53 हजार रुपए भाड़ा तय किया गया। दस हजार रुपए एडवांस ट्रक मालिक को दिए गए। आठ अक्टूबर को ट्रक चालक और मालिक माधवनगर थाना क्षेत्र स्थित संतोष अनाज भंडार दाल मिल से चना दाल और जय भोले शंकर इंडस्ट्री दस टन मशूर दाल लोड कराकर वापस कुठला थाना क्षेत्र के ओमकार रोड लाइन्स पहुंचा। जिसके बाद दाल को बिहार के पटना में दुर्गा ट्रेडर्स और अरवल जिले के नंदजी किराना स्टोर्स पहुंचाने के लिए ट्रक को रवाना किया। तीन दिन बाद 11 अक्टूबर को ट्रक भेजे गए स्थाना पर नहीं पहुंचा तो ट्रांसपोर्ट कारोबारी ने ट्रक मालिक के मोबाइल से संपर्क किया। लेकिन मोबाइल स्वीच आफ था। काफी देर तक जब ट्रक मालिक से संपर्क नहीं हुआ तो उन्हें अपने साथ धोखाधड़ी होने का संदेह हुआ। जिसके बाद ट्रांसपोर्ट कारोबारी लक्ष्मीनिवास पांडेय ने कुठला थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने शिकायत को जांच में लिया है। इस मामले में पुलिस ने शिकायत के आधार पर ट्रक मालिक और चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं की है। बल्कि शिकायत की जांच कर रही है।