बरही में चल रही थी फसलों के बीच नशे की खेती, 60 हजार कीमत के गांजे के हरे पेड़ बरामद
बरही में चल रही थी फसलों के बीच नशे की खेती, 60 हजार कीमत के गांजे के हरे पेड़ बरामद
कटनी/बरही।।. लगातार पुलिस कार्यवाही के बावजूद मोटी कमाई के लालच में नशे के सौदागर फसलों के साथ गांजे की खेती कर रहे है, बरही पुलिस ने 60 हजार रुपए मूल्य की गांजे की खेती का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने करीब 60 हजार रुपए के खेत में उगा रखे गांजे के पौधे जब्त किए हैं। इन पौधों का वजन कुल 5 किलो 85 ग्राम है। जिसकी अंतराष्ट्रीय बाजार में कीमत 60 हजार रुपए है। बरही थाना प्रभारी शैलेन्द्र सिंह यादव ने बताया कि बरही के ग्राम हरतला वार्ड नंबर 2 मे मुखबीर से सूचना मिली थी। इस आधार पर कार्रवाई करते हुए ग्राम हरतला वार्ड नंबर 2 मे आरोपी विनोद शर्मा पिता स्वर्गीय पुरुषोत्तम शर्मा उम्र 56 वर्ष के कब्जे से खेत में उगाए गांजे के पौधे जब्त किए गए। इनकी लम्बाई 4 से 7 फीट तक और वजन 5 किलो 85 ग्राम निकला वही भूसा रखने के कमरे में एक सफेद पन्नी मे 400 ग्राम गांजा बरामद हुआ जिसकी कीमत 4800 रुपए आकी गईं है। आरोपी के पास से कुल 64800 रुपये का गांजा बरामद किया गया। बरही पुलिस ने बताया कि घर के पीछे बाड़ी मे अवैध रूप से हरे गांजे की खेती एवं घर से गांजा बेचने वाले आरोपी के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की गईं है। आरोपी के कब्जे से 64800 रुपए का गांजा जप्त कर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर गिरफ्तार कर माननीय न्यायलय पेश किया जहाँ से उसे जेल भेज दिया गया। इस सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी शैलेन्द्र सिंह यादव , उप निरी. विनोद कांत सिंह , शैलेंद्र सिंह सेंगर , स.उ.नि दिनेश गौतम , प्र आर अजय पाठक ,आर विवेक श्रीवास्तव, अवधेश प्रताप सिंह, सोनू लाल आर्मो, पुरन सिंह, संजय पांडे की मुख्य भूमिका रही।