शराब के नशे में ठोक दी कार,ऑटो पलटा,108 ने निभाया फर्ज
(अनिल तिवारी)शहडोल। संभागीय मुख्यालय से रीवा जाने वाले मुख्य मार्ग पर अभी से कुछ देर पहले हुए सड़क हादसे में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, वहीं कुछ को आंशिक चोटे भी आई है।
बताया गया कि शहडोल के तथाकथित नेता की कार शराब पीकर उसका चालक या अन्य कोई चला रहा था और उसी के लापरवाही से हादसा कारित हो गया, रीवा मार्ग पर कोनी तिराहा से कुछ आगे मोड पर हुए हादसे में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, स्थानीय नागरिकों ने 108 को call कर तत्काल बुलाया और पीड़ितों को अस्पताल भेजा गया जिससे उन्हें तत्काल इलाज मिल सके।
बताया गया कि कमला सिंह की कार क्रमांक एमपी 18c 5205 अनियंत्रित रूप से चलाते हुए चालक ने हादसा को अंजाम दिया, इस हादसे में समिपी ग्राम में रहने वाले युवक को गंभीर चोटे आई हैं ऑटो में सवार अन्य लोगों को भी चोट आई।
बहरहाल सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच की जा रही है।