ट्रेनों के निरस्त होने से प्रमुख गाड़ियों में अचानक बढ़ा यात्रियों का दबाव , यात्रियों की स्टेशनों मे भारी भीड़, अधिकारियों सहित रेलकर्मियों का भी बढ़ा सिरदर्द
ट्रेनों के निरस्त होने से प्रमुख गाड़ियों में अचानक बढ़ा यात्रियों का दबाव , यात्रियों की स्टेशनों मे भारी भीड़, अधिकारियों सहित रेलकर्मियों का भी बढ़ा सिरदर्द
कटनी ॥ कटनी में रेल प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास हेतु कार्य के कारण मूडवारा स्टेशन से चलने वाली 30 से ज्यादा अप एंड डाउन ट्रेनें निरस्त कर दी गई हैं। कई ट्रेनों के गंतव्य व प्रस्थान स्टेशन में बदलाव किया गया है। इससे यात्रियों के साथ ही रेलकर्मियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। दरासल रेलवे के रिमोडलिंग कार्य के चलते 16 सितंबर से 30 ट्रेनें निरस्त करने की घोषणा की गई है। अधिकांश लोकल ट्रेनें निरस्त की गई हैं। इसके साथ दो नगरों के बीच चलने वाली कई एक्सप्रेस ट्रेनें भी नहीं चलेंगी। इससे सबसे ज्यादा परेशानी मजदूरी करने के लिए यात्रा करने वाले यात्रियों को हो रही है । स्टेशन अधीक्षक ने बताया कि पश्चिममध्य रेल के NKJ यार्ड सहित अन्य स्थानों में अधोसंरचना विकास के कार्य होने के कारण गाडिय़ां रद्द हुई हैं। गौरतलब है कि इन दिनों ग्रामीण क्षेत्र से मजदूर मजदूरी करने के लिए दूसरे नगर पलायन कर रहे है जिसके कारण यात्रियों का पूरा दबाव मेमो एवं अन्य ट्रेनों पर बढ़ रहा है । रेल विस्तार के दौरान ट्रेन रद्द होने से यात्रियों की फजीहत बढ़ जाएगी।
ट्रेन के इंतजार में प्लेटफॉर्म में बैठे यात्री
मूडवारा रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक से लेकर पांच तक में यात्री बेहाल नजर आए। यहां मजदूर यात्रियों की भीड़ लगी थी। हर कोई अपने गंतव्य जाने के लिए गाड़ियों का इंतजार कर रहे थे। फिलहाल एक यात्री ट्रेन मेमो ट्रेन क्र.11602 का परिचालन किया जा रहा। 16 सितंबर से ट्रेन का संचालन बंद है रेलवे ने चार लोकल यात्री ट्रेन को सॉर्ट टर्मिनेट किया है जिसमे चार ट्रेनों में से एक मात्र ट्रेन 11602 मेमो का संचालन किया जा रहा है बरहाल 18236 एवम 11271 अप एंड डाउन ट्रेन के बंद होने से मुड़वारा स्टेशन में यात्रीयों की भीड़ बढ़ती जा रही है। ट्रेनें रद्द होने के बाद यात्रियों में रेलवे के खिलाफ आक्रोश भी दिखा। हालांकि यात्रियों के लिए राहत भरी खबर भी है आज रविवार से 10 ट्रेन चलना शुरू हो जाएंगे भोपाल बिलासपुर एक्सप्रेस और कटनी चिरमिरी मेमू स्पेशल ट्रेन तीन-तीन दिन के लिए निरस्त की गई थी। यह दोनों ट्रेनें शुरू हो गई है। वहीं रविवार से ट्रेन क्रमांक06603 बीना कटनी मुड़वारा पैसेंजर वह ट्रेन क्रमांक06604 कटनी मुड़वारा बीना पैसेंजर स्पेशल ट्रेन,11271-11272 विंध्याचल एक्सप्रेस,01885-01886 बीना दमोह एक्सप्रेस,19013-19014 भुसावल-कटनी एक्सप्रेस,06619-06620 इटारसी-कटनी मेमू स्पेशल ट्रेन शुरू हो जाएगी। बहरहाल ट्रेन को रद्द करने की वजह से मुड़वारा स्टेशन में रोजाना हजारों की संख्या में ग्रामीण यात्री पहुंच रहे है।