सांसद के प्रयासों से जिले को मिली एक और केन्द्रीय विद्यालय की सौगात ,पुराने शासकीय कन्या महाविद्यालय के रिक्त भवन में संचालित होंगा केंद्रीय विद्यालय ले रहा मूर्तरूप,केंद्रीय विद्यालय की व्यवस्थाओं का महापौर, निगमायुक्त एवं केन्द्रीय स्कूल के प्राचार्य ने किया संयुक्त निरीक्षण

सांसद के प्रयासों से जिले को मिली एक और केन्द्रीय विद्यालय की सौगात ,पुराने शासकीय कन्या महाविद्यालय के रिक्त भवन में संचालित होंगा केंद्रीय विद्यालय ले रहा मूर्तरूप,केंद्रीय विद्यालय की व्यवस्थाओं का महापौर, निगमायुक्त एवं केन्द्रीय स्कूल के प्राचार्य ने किया संयुक्त निरीक्षण
कटनी।। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद विष्णुदत्त शर्मा के सार्थक प्रयासों से जिले में चहुंमुखी विकास कार्य कराये जा रहे है। इन्ही विकास कार्यो की श्रृंखला में जिले के छात्र-छात्रों के पठन-पाठन की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए केंद्र शासन के माध्यम से संचालित होने वाले नवीन केन्द्रीय स्कूल की सौगात जिले को मिली है। केन्द्रीय स्कूल का संचालन प्रारंभ हो जानें से जिले के छात्रों को भी महानगरों की तर्ज पर बेहतर एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त हो सकेगी। जिले के लिए नगर निगम कार्यालय के समीप स्थित पुराने शासकीय कन्या महाविद्यालय के भवन में स्वीकृत नवीन केन्द्रीय स्कूल के संचालन हेतु वर्तमान में की जा रहीं आवश्यक व्यवस्थाओं एवं सुविधाओं का महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी नें आयुक्त नीलेश दुबे, केन्द्रीय विद्यालय झिंझरी नंबर के प्रभारी प्राचार्य पंकज कुमार जैन, जय नारायण तिवारी सहित अन्य नगर निगम के अधिकारियों की मौजूदगी में संयुक्त निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान आयुक्त नीलेश दुबे एवं प्राचार्य द्वारा जानकारी प्रदान की गईं कि यहां नवीन केन्द्रीय विद्यालय को प्रारंभ करने के लिए न्यूनतम 7 बाय 7 मीटर क्षेत्रफल वाले 15 कमरों और यहां उपलब्ध कराई जाने वाली आवश्यक सुविधाओं एवं विकास कार्य जैसे भवन के कमरों की मरम्मत, रंगाई-पुताई, पेयजल व्यवस्था के साथ ही शौचालयों की मरम्मत व सुधार कार्य का किया जा रहा है। जिसपर महापौर द्वारा कार्य को गुणवत्तापूर्ण तरीके से तय समयावधि में पूर्ण कराने के संबंध में आवश्यक दिशा- निर्देश दिए गए ताकि शीघ्र ही समस्त आवश्यक कार्यवाही पूर्णकर छात्रों के प्रवेश की प्रक्रिया प्रारंभ की जा सके। महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी द्वारा निरीक्षण के दौरान विद्यार्थियों के स्वच्छ एवं शीतल पेयजल की व्यवस्था हेतु एक नग वाटर कूलर प्रदान किये जाने की घोषणा भी की गई।