विधायक संदीप जायसवाल के सदप्रयासों से व्यापारियों के प्रतिष्ठान खोलने समय सीमा बढी , निरंतर मिल रही शिकायतों से व्यापारी वर्ग था परेशान
विधायक संदीप जायसवाल के सदप्रयासों से व्यापारियों के प्रतिष्ठान खोलने समय सीमा बढी
, निरंतर मिल रही शिकायतों से व्यापारी वर्ग था परेशान
कटनी।। कारोनाकाल में लाकडाऊन के बाद अनलॉक की स्थिति में बनी असमंजस के चलते व्यापारी वर्ग को व्यापार करने में बेहद परेशानी का सामना करना पड रहा था।।निरंतर मिल रही शिकायत पर विधायक संदीप जायसवाल के सदप्रयासों से व्यापारी वर्ग को बडी राहत मिली है।। नगर के सभी व्यापारियों की मांग अनुसार कलेक्टर प्रियंक मिश्रा कटनी से चर्चा उपरांत दुकानों के खुलने का समय प्रातः 10:00 से शाम 6:00 बजे तक के स्थान पर परिवर्तित करते हुए प्रातः 8:00 बजे से रात्रि 8:00 बजे तक कर दिया गया है! समूह की बैठक की प्रति जल्द ही जारी कर दी जाएगी !
वही व्यापारियों कें लिए ध्यान रखनें वाली बात यह है़ की सिर्फ समय परिवर्तन हुआ है जो दुकाने प्रतिबंध से मुक्त थी वे रविवार छोड़कर हर दिन खुलेंगे और जो दुकाने एक दिन छोड़ 1 दिन खोली जानी थी वह पूर्व अनुसार 1 दिन छोड़ 1 दिन ही खोली जाएंगी सिर्फ समय में परिवर्तन करके प्रातः 8:00 से रात्रि 8:00 तक का समय दिया गया है।