कॉम्बिंग गश्त्” के दौरान एक साथ 300 से अधिक पुलिस अधिकारी कर्मचारियों नें गुण्डा-बदमाशों के घरों पर दी औचक दस्तक,देर रात्रि से सुबह तक लगातार जारी रही पुलिस की कार्यवाही
”कॉम्बिंग गश्त्” के दौरान एक साथ 300 से अधिक पुलिस अधिकारी कर्मचारियों नें गुण्डा-बदमाशों के घरों पर दी औचक दस्तक,देर रात्रि से सुबह तक लगातार जारी रही पुलिस की कार्यवाही
कटनी ॥ जिला पुलिस द्वारा प्रभावी ”कॉम्बिंग गश्त्” के दौरान 300 से अधिक पुलिस अधिकारी कर्मचारियों नें
सड़को पर उतरकर दरम्यानी रात को कटनी पुलिस की गुण्डा-बदमाशों के घरों पर औचक दस्तक देकर महज छः घण्टे के भीतर ही 90 से अधिक आदतन अपराधी एवं पंजीबध्द गुंडा, बदमाशों की चेकिंग की गई। प्राप्त जानकारी अनुसार जिले मे कुल 125 वारंटी को गिरफ्तार किया गया , 43 स्थायी वारंटी, 82 गिरफ्तार वारंटी, 01 आरोपी आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार, एवं अन्य आपराधियों की पुलिस ने की धरपकड़ करते हुए
133 वाहनों की चैकिंग एवं 16 संदेही भी किये चेक किया गया। वहीं सार्वजनिक स्थानो पर अवैध शराब बेचने एवं सेवन करने वाले 21 लोगों के विरुध्द
प्रकरण दर्ज किया गया। पुलिस अधीक्षक अभिजीत के नेतृत्व में लगातार पूरे पुलिस दलबल के साथ प्रभावी पैदल गश्त की जा रही है एवं साथ ही जनसंवाद भी लगातार किया जा रहा है। इसी तारतम्य में गत रात्रि को कटनी पुलिस द्वारा जिला स्तर पर कांबिंग गस्त की गई।
जिले के सभी राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारी समस्त पुलिस अमले के साथ रात भर सड़कों पर मौजूद रहे। कम्बिंग गश्त के दौरान कई वर्षो से फरार चल रहे वारंट शुदा शातिर अपराधियों की गिरफ्तारी, लिस्टेड गुंडों बदमाशों का औचक चेकिंग, रात्रि में सक्रिय अपराधियों की धरपकड़ के सकारात्मक परिणाम परिलक्षित करते हुए कटनी पुलिस द्वारा 43 स्थाई वारंट, 82 गिरफ्तारी वारंटियों की धरपकड़ की गई , सार्वजनिक स्थानो पर अवैध शराब बेचने एवं सेवन करने वालो के विरुद्ध 21 प्रकरण दर्ज किये गये, 1 आरोपी को अवैध हथियार आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये 1 आरोपी को धारदार चाकू सहित गिरफ्तार किया है, 90 से अधिक गुंडे, निगरानी बदमाश, आदतन अपराधियों को चेक करने के साथ ही 133 वाहनों व 16 संदेहियों को भी चेक किया गया ।