वाहन चेकिंग दौरान पकड़ी बिना नंबर की मोटरसाइकिल कागजात के संबंध में की पूछताछ तों निकला वाहन चोर पुलिस ने किया गिरफ्तार

वाहन चेकिंग दौरान पकड़ी बिना नंबर की मोटरसाइकिल कागजात के संबंध में की पूछताछ तों निकला वाहन चोर पुलिस ने किया गिरफ्तार
कटनी।। थाना प्रभारी एनकेजे अनिल यादव व चौकी प्रभारी बिलहरी सुयश पाण्डेय के नेतृत्व में बिलहरी पुलिस द्वारा विश्वसनीय सूचना प्राप्त होने पर वाहन चेकिंग दौरान एक बिना नंबर की मोटरसाइकिल को रोका गया गाड़ी में आगे पीछे नंबर प्लेट ना होने से गाड़ी चालक से नंबर प्लेट व गाड़ी के कागजात के संबंध में सख्ती से पूछताछ की गई,आरोपी ने बताया कि यह मोटरसाइकिल दिसंबर माह में खरखरी मेले से चोरी किया था बाद चेचिस नंबर द्वारा सर्च करने पर गाड़ी खरखरी मेले से चोरी गई मोटरसाइकिल पाई गई जिस पर अपराध क्रमांक 931/2024 कायम किया गया था । आरोपी सौरभ अर्खेल पिता दारा अर्खेल उम्र 20 वर्ष निवासी गौरैया बाबा मंदिर के पास झिंझरी चौकी बिलहरी थाना माधव नगर से बाइक जब्त की गई आरोपी का पूर्व आपराधिक रिकार्ड भी है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कुठला राजेंद्र मिश्रा, थाना प्रभारी एनकेजे अनिल यादव,चौकी प्रभारी बिलहरी सुयश पाण्डेय, सउनि दामोदर राव,प्रधान आरक्षक रमाकांत तिवारी, संतोष प्रजापति आरक्षक लव कुमार उपाध्याय, संदीप भलावी की सराहनीय भूमिका रही ।