सोच-समझ कर खाना, विमल पान मसाला

0
आपका खाना हो सकता है जानलेवा, गुटखा में मिला लोहे का पिन
अनूपपुर। जिलेभर में यूं तो विभिन्न प्रकार की गुटखा पाउच उपलब्ध है, लेकिन रविवार को गुटखा के एक शौकीन तब दंग रह गया, जब उसे खरीद कर खाने के लिए पैकेट खोला और खा गया, जैसे ही चबाया तो उसे लोहे की सुई जैसे चुभन का अहसास हुआ, मुंह से निकाल कर उपभोक्ता ने देखा तो लोहे की पिन थी, गनीमत रही कि मुंह के अंदर कहीं चुभा नही और अंदर भी नही जा पाया, यह पहला मौका नही है जब गुटखा पाऊंचो में इस तरह के जानलेवा वस्तुओं को पाया गया हो, इसके पहले भी गुटखों में खामिया मिली है।
शौकीनों को पडेगी भारी
विमल पान मसाला के पाउच से निकले इस तरह के सुई जैसे नुकीले तार की वजह से गुटखा शौकीनों को भारी नुकसान उठाना पड सकता है और उपभाक्ताओं व शौकीनों को अपने शारीरिक नुकसान से सामना करना पडता सकता है। जानकारो का कहना है कि संबंधित विभाग का किसी भी प्रकार से जांच व कार्यवाही न होने के कारण ऐसे उत्पाद बाजार में बिक रहे है, न तो गुणवत्ता का ख्याल किया जाता है और न ही किसी प्रकार से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, जिसके कारण युवा इस ओर आसानी से प्रवेश कर जाते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed