चोरी के अपराधों पर अंकुश लगाने की जा रही है प्रभावी कार्रवाई, आरोपी को गिरफ्तार के सोने चांदी के जेवरात व मूर्ति और एक दों पहिया वाहन जप्त कर एन के जे पुलिस ने हासिल की बड़ी सफलता जिला पुलिस कप्तान के नेतृत्व में जिले में लगातार धरपकड़ जारी है।
चोरी के अपराधों पर अंकुश लगाने की जा रही है प्रभावी कार्रवाई,
आरोपी को गिरफ्तार के सोने चांदी के जेवरात व मूर्ति और एक दों पहिया वाहन जप्त कर एन के जे पुलिस ने हासिल की बड़ी सफलता जिला पुलिस कप्तान के नेतृत्व में जिले में लगातार धरपकड़ जारी है।
कटनी ॥ चोरी के अपराधों पर अंकुश लगाने जिले में आरोपियों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के तहत जिला पुलिस कप्तान के नेतृत्व में जिले में लगातार धरपकड़ जारी है। थाना एन के जे की पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से जेवरात जप्त कर के बड़ी सफलता अर्जित की है। बढ़ते हुए चोरी के अपराधों पर अंकुश लगाने एवं वारदातों में बरामदगी के प्रयास करने के निर्देश दिए गए थे, थाना एन के जे द्वारा शातिर चोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से थाना एन के जे , थाना माधव नगर थाना कोतवाली की तीन चोरियों का खुलासा कर चोरी गई सम्पत्ति को बरामद किया गया है । घटना के संबन्ध मे प्राप्त जानकारी के अनुसार दुर्गा चौक स्थित दुर्गा मंदिर के पुजारी अमृत लाल त्रिपाठी पिता मूल चंद त्रिपाठी ने थाना एन के जे मे आकर रिपोर्ट दर्ज कराई की दिनांक 25/11/21 के करीब 08:45 बजे मंदिर में पूजा करके पट बंद कर ताला लगाकर घर चला गया था । दिनांक 26/11/21 के सुबह 06.00 बजे मंदिर में पूजा करने के लिये जब वह गया तो देखा कि मंदिर के सामने के गेट का ताला टूटा हुआ था । मंदिर में मां दुर्गा की प्रतिमा में चढी सोने की नथ , छोटी झुमकी व छोटा माला नही था तथा मंदिर में रखी छोटी दान पेटी कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है । घटना के संबन्ध मे जानकारी के आधार पर अज्ञात चोर की पता तलाश की गई मुखबिर से सूचना मिलने पर संदेही प्रकाश दुबे उर्फ अभिषेक दुबे पिता कृष्णा कुमार उर्फ गुड्डू उम्र 20 वर्ष निवासी पानी टंकी के पास तिलक कॉलेज के पास थाना एन . के . जे. से पूछताछ किया जो थाना एन केजे , थाना कोतवाली एवं थाना माधव नगर में चोरी की कई घटना करना स्वीकार किया । आरोपी से थाना एन के जे के मे चोरी गए दुर्गा मंदिर माँ दुर्गा की प्रतिमा के सोने के जेवर कीमती लगभग 25000 रूपए व थाना एन . के . जे . के अतिरिक्त थाना कोतवाली के अपराध क्रमांक 996/21 धारा 457,380 ता.हि. में चोरी गई की डेढ़ सौ वर्ष पुरानी मूर्तियों कीमती लगभग 2 लाख रुपये एवं एक मोबाइल व थाना माधव नगर के अपराध क्रमांक 867/21 धारा 379 ता.हि. मे चोरी गई एक्टिवा गाड़ी कीमती लगभग 50000 रुपये कुल सम्पति कीमत करीबन 3 लाख रुपये आरोपी प्रकाश दुबे से जप्त की गई !