संक्रमण के प्रसार पर नियंत्रण के साथ ही वर्षा पूर्व नाले – नालियों की सफाई के प्रयास जारी।-

0

संक्रमण के प्रसार पर नियंत्रण के साथ ही वर्षा पूर्व नाले – नालियों की सफाई के प्रयास जारी।

कटनी – कोरोना महामारी के संक्रमण के प्रसार पर नियंत्रण बनाये रखनें हेतु कलेक्टर एवं प्रशासक प्रियंक मिश्रा एवं निगमायुक्त सत्येन्द्र सिंह धाकरे के निर्देशन में निगम प्रशासन द्वारा नगर की सफाई व्यवस्था के साथ ही कीटनाशक दवा का छिडकाव, सैनेटाइजेशन, संक्रमित भवनों से पृथक से कचरे का संग्रहरण, अस्पतालों से निकलनें वाले बायोमेडिकल वेस्ट का पृथक वाहनों से उठाव किया जाकर उचित निस्तारण कराया जा रहा है। प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि निगम प्रशासन द्वारा नगर की सफाई व्यवस्था एव संक्रमण के प्रसार पर नियंत्रण हेतु रोजाना चिन्हित सब्जी/फल मंडी स्थलों की सफाई की जाकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करानें हेतु चूने की लाईनिंग खिचवानें, पन्ना मोड से गौशाला तक मुख्य मार्ग के डिवाईडर की सफाई, बस स्टेण्ड परिसर के संपूर्ण स्थलों की सफाई सहित मिशन चौक, घंटाघर मुख्य मार्ग, वेंकट वार्ड ओव्हर ब्रिज के नीचे, बरगवां मुख्य मार्ग, मदन मोहन चौबे वार्ड, कटाएघाट मोड के पास मुख्य मार्ग सहित नगर के अन्य स्थलों व गाटरघाट की सफाई उपरान्त निकले कचरे की सफाई का कार्य कराया गया। कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु आवश्यक सावधानियों को दृष्टिगत रखते हुए नगर के विभिन्न संक्रमित स्थलों/माइक्रो कंटेनमेंट जोन के तहत सावरकर वार्ड आधारकाप, महारानी लक्ष्मी बाई वार्ड सिविल लाईन, भट्टा मोहल्ला, लखेरा, माधवनगर बंगला लाईन, राबर्ट लाईन एवं नगर के अन्य भवनों के कचरे का संग्रहरण सहित जिला चिकित्सालय के मेडिकल वेस्ट के संग्रहण का कार्य किया गया। जलभराव की समस्या से निदान एवं वर्षा पूर्व नगर के नाले-नालियों की सफाई व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए चन्द्र शेखर आजाद वार्ड के बडे नालों की सफाई, राजीव गांधी वार्ड के विभिन्न स्थलों की नालियों, कटाएघाट मोड स्थित निर्मल सत्य गार्डन के पास नाले की सफाई, बरगवां एल.आई.सी कार्यालय के पास नाले की सफाई, कावस जी वार्ड भट्टा मोहल्ला में वंशकार मलिन बस्तियों की नालियों, माधवनगर खैबर लाईन स्थित नाले, संत कंवर राम वार्ड स्थित लीला डेरी के पास के नाले नालियों सहित माधव नगर के अन्य स्थलों के नाले नालियों की सफाई का कार्य कराया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed